यूपी के मंत्री जेपी एस राठौर बोले देवी देवताओं से मतलब नहीं, जनता के करेंसी से मतलब है
उत्तर प्रदेश के बलिया पहुँचे सहकारिता मंत्री जे पी एस राठौर जहाँ उनका भव्य स्वागत किया गया। मंत्री ने सहकारिता बैंक के नव निर्मित गेट का किया लोकार्पण। इस दौरान सहकारिता मंत्री ने अरविन्द केजरीवाल पर जमकर हमला बोला। अरविन्द केजरीवाल द्वारा नोट पर गणेश व लक्ष्मी जी का तस्वीर लगाने के अपील कहा कि उनको देवी देवताओं से मतलब नही है। केवल उनको जनता के करेंसी से मतलब है। जनता के दिमाग को भटकाने का काम कर रहे हैं।
वही छठ पर्व पर दिल्ली के यमुना में सफाई पर बीजेपी सासंद प्रवेश वर्मा द्वारा अधिकारियों से अभद्रता पर कहा कि आखिर कितने सालो तक जनता इस छठ पर्व पर यमुना की शुद्ध पानी के लिए तरसती तड़पती रहेगी। इस पर अरविन्द केजरीवाल को जवाब देना चाहिए।
अमित कुमार बलिया से