जूस पीते-पीते गायब कर दिया रुपयों से भरा बैग

पुलिस लाइन चौहारे की घटना, बैंक से 42 हजार रुपये निकाल कर लाये थे सुरेश

Update: 2019-05-24 11:28 GMT

बाराबंकी । 

घर से बैंक पहुंचे, रुपये निकाले। गर्मी से हलक सूखने लगा तो गन्ने के रस की दुकान पहुंच गए। जूस तो पी लिया मगर टप्पेबाजों ने पैसे गिर गए कहकर उसके 40 हजार उड़ा दिए। ये घटना शुक्रवार को शहर के व्यस्त पुलिस लाइन चौराहे पर करीब 11 बजे हुई।

शिवाजीपुरम पल्हरी चौराहा निवासी सुरेश चंद्र वर्मा आज घर से निकले और कंपनीबाग बैंक आफ बड़ौदा पहुंचे। उन्होंने बैंक से 42 हजार रुपये निकाले इसमे 2 हजार जेब के रखे और 40 हजार एक छोटे से बैग में लपेटकर हाथ में पकड़ लिया। पल्हरी चौराहे से कड़क धूप में बैंक आये सुरेश का हलक सूखने लगा तो चौराहे पर ही गन्ने की रस की दुकान पर पहुंच गए।

यहां वो अभी जूस पी ही रहे थे कि दुकान पर पहुंचे दो युवकों में एक ने कहा कि दादा आपके रुपये गिर गए हैं ये सुनते ही सुरेश ने जमीन की ओर देखा तो 10 और 20 के नोट पड़े थे।

इन नोटों को देखकर उनका ध्यान अपने बैग से भटका और इसी बीच बैग गायब हो गया साथ मे दोनों युवक भी। टप्पेबाज युवक अपने हाथ की सफाई दिखाकर जा चुके थे। सुरेश का कहना है कि दोनों युवकों के जूस की दुकान वाले से कुछ बात की थी। फिलहाल सुरेश ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दे दी है।

Tags:    

Similar News