बाराबंकी एसपी आकाश तोमर की बड़ी कामयाबी, 6 अन्तर्राज्यीय शराब तस्करों से 35 लाख कीमत की हजारों लीटर अवैध शराब बरामद

Update: 2019-07-29 10:26 GMT

बाराबंकी पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के आदेशानुसार वांछित अपराधियों और अवैध शराब के निष्कर्षण व परिवहन करने वालों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम को दिनांक 28.जुलाई .2019 को बरामदगी एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सूचना संकलन करते हुये एक बड़ी सफलता मिली। 

एसपी आकाश तोमर ने बताया कि मुखबिर खास की सूचना पर फतहाबाद राधेनगर मोहल्ला थाना कोतवाली जनपद बाराबंकी से 6 शातिर शराब तस्कर नीरज कुमार पुत्र राजेन्द्र प्रसाद निवासी ढेडहा पट्टी थाना कोठी जनपद बाराबंकी,धीरज कुमार पुत्र बरसाती लाल निवासी ममरखा पुर थाना असन्द्रा जनपद बाराबंकी, सजीवन पुत्र कन्हैया निवासी ककरहउ थाना सतरिख जनपद बाराबंकी,सुशील गुप्ता पुत्र मोहनलाल गुप्ता निवासी दशहराबाग थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी,  गुड्डू उर्फ विश्वनाथ प्रताप सिंह पुत्र स्व0 शिव दिनेश सिंह निवासी आवास विकास कालोनी थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी ,रुपेश जायसवाल उर्फ बच्चा पुत्र स्व0 दुर्गा प्रसाद निवासी कानून गोयान थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी, हाल पता गोपाल टावर थाना चिनहट जनपद लखनऊ को गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से फतहाबाद राधेनगर मोहल्ला स्थित गोदाम से एक कंटेनर ट्रक संख्या HR67 A 1470 में लदी 48000 बोतल अवैध देशी शराब (9600 लीटर), 70 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब, 200 अदद रैपर, 01 बोरी यूरिया, XUV-500 कार संख्या UP41 AA 06870 व 5 मोबाइल बरामद किया गया।

एसपी ने कहा कि अभियुक्त रुपेश ने पूछताछ में बताया कि कार XUV 500 UP41 AA 0687 मेरी है। कंटेनर ट्रक में लदी शराब की पेटियां हरियाणा से मंगवाई है, मै शराब का कारोबार करता हूँ। मेरे बहनोई विनोद जायसवाल पूर्व लाइसेंस ठेकेदार रहे हैं, जिन्होंने व्यापार बन्द कर दिये है। तब से मैं कर रहा हूँ यह मेरा गोदाम है, यहीं मेरा माल रखा जाता है। हम लोग जनता के लोगों के साथ धोखाधडी करने के लिये इन बोतलों पर फाइटर ब्रान्ड के नाम से नकली रैपर लगाकर बेचते हैं। सुशील गुप्त व गुड्डू हमारे बिजनेश पार्टनर हैं। नीरज गोदाम की रखवाली तथा धीरज व सजीवन हमारा माल पहुचाने व माल लोड /अनलोड का कार्य करते हैं। यूरिया खाद का प्रयोग शराब में मिलावट करके अधिक नशीला बनाने के लिये किया जाता है।



Tags:    

Similar News