बाराबंकी पुलिस की बड़ी कामयाबी, पच्चीस हजार इनाम के दो अपराधी किये गिरफ्तार

Update: 2019-10-05 11:19 GMT


बाराबंकी पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर का अपराधियों के खिलाफ जारी मुहिम रोज रंग ला रही है. जहाँ जिले में अब तक कई महीनों से वंचित चले आ रहे आरोपी और अपराधी गिरफ्तार कर जेल भेजे जा रहे है. इसी क्रम में आज दो पच्चीस पच्चीस हजार के इनामिया शातिर अपराधी गिरफ्तार किये गये है. 

 प्रभारी निरीक्षक बदोसराय यादुवेन्द्र बहादुर पाल के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर आज समय 6.00 बजे कोटवाधाम चौराहा थाना बदोसराय से धारा 3(1) यू.पी. गैगेस्टर एक्ट थाना बदोसराय के वांछित अभियुक्तगण ईदू पुत्र दस्तगीर निवासी ग्राम भटपुरवा मजरे बघौली थाना टिकैतनगर जनपद बाराबंकी करिया उर्फ गौस मौहम्मद पुत्र नूर मोहम्मद निवासी कस्बा इटहुआ थाना टिकैतनगर जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार किया. अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी है, जिनके विरुद्ध कई आपराधिक मामले दर्ज है. अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा 25-25 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया था. 

बता दें कि जनपद बाराबंकी में इस समय उपचुनाव अपने पुरे चरम सीमा पर है लेकिन युवा एसपी आकाश तोमर अपने काम में जरा भी शिथिलता नहीं होने दे रहे है. चाहे मुहर्रम का जुलुस हो या कांवड़ मेला या फिर दुर्गा पूजा , दशहरा और उपचुनाव लेकिन अपराधियों के खिलाफ जारी मुहीम में कहीं भीढील नजर नहीं आ सकती है. 

Tags:    

Similar News