तमंचों के बाद अब शराब पर फोकस , 22 गिरफ्तार

पुलिस 8 मार्च से चला रही विशेष अभियान, बरामद हो चुके है 200 से अधिक तमंचे

Update: 2019-04-14 06:27 GMT

बाराबंकी

चुनाव में अपराध नियंत्रण एवं शांति बनाए रखने के लिए पुलिस द्वारा चलाये जा रहा विशेष अभियान चर्चा में रहा। 8 मार्च से शुरू हुए अभियान में 200 से अधिक तमंचे बरामद कर कुछ फैक्ट्री पकड़ी। अब पुलिस ने खास शराब पर फोकस किया है। आज एक साथ 15 थानों ने 22 लोगो को पकड़कर 1016 लीटर शराब बरामद की है।

जिला पुलिस ने आज इस मुहिम को अवैध मद्य निष्कर्षण का नाम दिया है।

एएसपी आर.एस. गौतम ने पुलिस लाइन में मीडिया को धरपकड़ का ब्यौरा दिया। पुलिस के मुताबिक 15 थानों ने एक साथ अपने अपने इलाको में छापेमारी की। इस दौरान 22 लोगो को पकड़ा गया। इनके पास पिपिया और करपा में भरी 1016 लीटर शराब बरामद हुई। पुलिस ने ये भी बताया कि बरामदगी में कौन अव्वल कौन पीछे रह गया। कुर्सी पुलिस द्वारा मोहनलालगंज लखनऊ की कुमारी शालिनी को भी पकड़ा था जिसे कल ही जेल भेज दिया गया था। इस अभियान में पुलिस को शराब की तीन भट्ठी भी बरामद हुई।

Tags:    

Similar News