रोड शो के चौथे दिन तनुज पर आचार संहिता तोड़ने का मुकदमा दर्ज

Update: 2019-05-01 11:53 GMT

बाराबंकी

27अप्रैल को प्रियंका गांधी के रोड शो में शहर में बिना अनुमति प्रचार सामग्री लगाने तथा 3 दिन बाद भी न हटाने पर आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया गया है।

27 अप्रैल को प्रियंका गांधी ने सोमैया से लेकर मुख्य बाजार तक रोड शो किया था। प्रत्याशी तनुज पुनिया द्वारा बैनर पोस्टर और धनोखर चौराहे पर प्लास्टिक की झंडिया लगवाई गईं थीं। शो के बाद रात में और 28,29,30 अप्रैल को भी प्रचार सामग्री नही हटाई गई।

इसी को आधार बनाते हुए कोतवाली प्रभारी शहर धर्मेंद्र प्रताप रघुवंशी ने बताया उड़न दस्ता प्रभारी कर्ण सिंह की तहरीर पर तनुज पुनिया पर कल मंगलवार को आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज कराया है।

Tags:    

Similar News