Agra Expressway: आगरा एक्सप्रेस वे पर हुआ बड़ा हादसा, 80 मजदूरों को गुजरात ले जा रही बस का हुआ एक्सीडेंट

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और ताज नगरी आगरा को जोड़ने वाले लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा हुआ है।

Update: 2023-06-22 10:57 GMT

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और ताज नगरी आगरा को जोड़ने वाले लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा हुआ है। इटावा के चौबिया इलाके में माइलस्टोन 113 पर यह हादसा हुआ है। श्रावस्ती से 80 मजदूरों को गुजरात लेकर जा रही बस हादसे का शिकार हो गई है।इस हादसे की सूचना मिलते ही सैफई सर्किल के सीओ नगेंद्र चौबे फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया शिव नागेंद्र चौबे ने बताया कि दुर्घटना सुबह 6:00 बजे के आसपास हुई थी हादसे की वजह से कई लोगों के घायल होने की संभावना है सीईओ नागेंद्र चौबे ने बताया कि सुबह 6:00 बजे जब बस हाईवे पर पहुंची तो ड्राइवर को झपकी आने लगी जिसकी वजह से यह हादसा हो गया सभी घायलों को सैफई मेडिकल कॉलेज में एडमिट कराया गया है। बताया जा रहा है कि यह बस श्रावस्ती से 80 मजदूरों को गुजरात ले कर जा रही थी तभी यह बड़े हादसे का शिकार हो गई एक्सीडेंट में 29 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में तुरंत भर्ती कराया गया है इटावा उत्तर प्रदेश के इटावा में चौबिया इलाके में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे के माइलस्टोन 113 के पास श्रावस्ती से 80 मजदूरों को गुजरात लेकर के जा रही बस हादसे का शिकार हो गई. एक्सीडेंट में 29 मजदूर गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में उपचार के लिए भर्ती करा दिया गया है. बताया जा रहा है कि ड्राइवर को झपकी आने की वजह से यह हादसा हुआ.

हादसे की शिकार बस इकौना श्रावस्ती से राजकोट गुजरात जा रही थी। श्रावस्ती से मजदूरों को राजकोट ले जाया जा रहा था।

हादसे की सूचना मिलते ही सैफई सर्किल के सीओ नागेंद्र चौबे मय फोर्स मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया. सीओ नागेंद्र चौबे ने बताया कि दुर्घटना सुबह 6 बजे के आसपास हुई. हादसे की वजह ड्राइवर को झपकी आना बताया जा रहा है. सभी घायलों को सैफई मेडिकल कॉलेज में एडमिट करा दिया गया है.

Tags:    

Similar News