फतेहगढ़ पुलिस की बड़ी कामयाबी, 65 लाख रूपये कीमत का अवैध सामान और शराब बरामद

Update: 2021-03-15 14:29 GMT

फर्रुखाबाद: कोतवाली मोहम्मदाबाद एवं एसओजी,सर्विलांस व आबकारी की संयुक्त पुलिस टीम ने 4 शराब तस्कर से 850 पेटी अवैध शराब रायल प्लेयर मेड इन हिमाचल प्रदेश जिसकी अनुमानित कीमत 3809700, एक ट्रक नम्बर पी0बी0 65 ए0एच0 2294,01 अदद स्विफ्ट कार,नम्बर पी0बी0 65 ए0एफ0 9635,05 अदद मोबाइल फोन, कागजात ,1 चैक जिसमें 4 लाख 50 हजार रूपये की धनराशि बरामद की. समस्त बरामद माल की अनुमानित कीमत लगभग 65 लाख रूपये के आसपास है.

एसपी अशोक कुमार मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि कोतवाली मोहम्मदाबाद पुलिस,एसओजी,सर्विलांस व आबकारी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा कोतवाली मोहमम्मदाबाद क्षेत्र के धीरपुर चौराहा से निकट 4 शराब तस्कर से 850 पेटी अवैध शराब रायल प्लेयर मेड इन हिमाचल प्रदेश जिसकी अनुमानित कीमत 3809700, एक ट्रक नम्बर पी0बी0 65 ए0एच0 2294,1 स्विफ्ट कार,नम्बर पी0बी0 65 ए0एफ0 9635,05 अदद मोबाइल फोन,1 चैक जिसमें 4 लाख 50 हजार रूपये की धनराशि बरामद की है. 

उन्होंने बताया कि  समस्त बरामद माल की अनुमानित कीमत लगभग 65 लाख रूपये है. जिसमें अभियुक्त सिमरनजीत सिंह पुत्र कुलदीप सिंह निवासी तोफापुर थाना लाडलू जिला मोहाली पंजाब , परमजीत पुत्र इन्दर सिंह निवासी 205 स्ट्रीट नम्बर 3 ककारू अम्बाला हरियाणा हाल पता धुरूकोट बैरियर अम्बाला शहर बल्देव नगर पंजाब और ललित कुमार पुत्र रघनन्दन सिंह निवासी नगीना थाना नगीना जिला बिजनौर व बेचन शाह पुत्र नाथनी शाह निवासी वार्ड - 5 भटटाबारी छातापुर सुपौल बिहार को गिरफ्तार किया गया है. 

Tags:    

Similar News