कानपुर देहात में ट्रक, ऑटो में हुए भीषण सड़क हादसे में 2 की मौत
2 killed in horrific road accident involving truck and auto in Kanpur Dehat;
उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जिले के सट्टी क्षेत्र के जहांगीरपुर गांव के मुग़ल रोड पर ट्रक, ऑटो में हुए भीषण सड़क हादसे में 2 की मौत हो गई। दो लोगों की मौत से घटना स्थल पर भारी भीड़ इकट्ठी हो गई और हंगमा करने लगी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को शांत कराया और शवों को पीएम के लिए भिजवाया और साथ ही घायलों को भी आनन फानन में अस्पताल भिजवाया।
ऑटो चालक और एक सवारी की दर्दनाक मौत हो गई। ट्रक और ऑटो की आमने सामने जोरदार टक्कर हुई है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। दो अन्य सवारियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे के बाद सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जमा हुए थे पुलिस के समझाने के बाद जनता के लोग अपने अपने घर चले गए।