कासगंज एसपी का सख्त एक्शन: छात्राएं, बालिकाएं मनचलों से न घबराएं, 1090 पर कॉल करें, आपकी सेवा में सदैव तत्पर कासगंज पुलिस

सतर्क रहें - सावधान रहें, अपरिचितों से न बढाएं नजदीकियां

Update: 2024-01-08 11:58 GMT

नवागंतुक पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन में मिशन जागृति टीमों द्वारा थाना ढोलना क्षेत्रान्तर्गत खेमकरन इण्टर कॉलिज सिहोला, ग्राम तैयबपुर सुजातगंज व ग्राम फिरोजपुर में, थाना सोरों क्षेत्रान्तर्गत मौहल्ला चौसठ कस्बा सोरों में, थाना सहावर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कनोई में, थाना गंजडुण्डवारा क्षेत्रान्तर्गत राजेन्द्र नगर वार्ड नं0 20 व वार्ड नं0 17 कस्बा गंजडुण्डवारा में तथा थाना सिढ़पुरा क्षेत्रान्तर्गत जगदम्बा कन्या इण्टर कॉलिज व श्री गंगा जी महारानी इण्टर कॉलिज में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर ऑपरेशन जागृति के सम्बन्ध में महिलाओं, बालिकाओं व छात्राओं को उनके अधिकारों व सुरक्षा के बारे में बताया तथा युवा बालिकाओं के साथ हो रहे साइबर हिंसा के बारे में जागरूक किया। 

हिंसा से पीड़ित महिलाओं/किशोरियों को काउंसलिंग व रेफरल सुविधा उपलब्ध कराना एवं पोक्सों अधिनियम के महत्वपूर्ण प्रावधानों के प्रति जागरूक किया व जन समुदाय को झूठे मुकदमों से होने वाली क्षति के बारे में समझाया गया एवं ऐसे मामलों में विशेषकर महिलाओं की सुरक्षा हेतु बनाये गये कानूनों के दुरुपयोग एवं यौन शोषण को पहचानने तथा बिना डरे रिपोर्ट करने हेतु जागृत किया गया । इसके अतिरिक्त महिला सुरक्षा से सम्बन्धित विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों 112, 1076, 1090, 1930, 1098, 102, 108 आदि के बारे में जानकारी व सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, बेटी बचाओं बेटी बढ़ाओं, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना आदि के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया ।

एसपी कासगंज अपर्णा रजत कौशिक का कहना है कि कासगंज में अब किसी को डरने की जरूरत नहीं आप बेहिचक अपनी बात पुलिस को बताएं और न्याय पाए कासगंज पुलिस आपकी हर संभव मदद करेगी। सरकार का महिला ससक्तीकरण का नारा मजबूत करेगी प्रत्येक पीड़ित को न्याय दिलाना हमारा नैतिक कर्तव्य ही नहीं जिम्मेदारी भी है। 

Tags:    

Similar News