विधायक सोरांव ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता साइकिल रैली को किया रवाना

Update: 2018-10-09 16:04 GMT

शशांक मिश्रा

आज बृजराज मोटर्स इलाहाबाद के सौजन्य से उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग द्वारा सड़क दुर्घटना से बचाव के लिए जागरूकता साइकिल रैली का उद्घाटन अपना दल यस के राष्ट्रीय सचिव एवं सोरांव के विधायक डॉक्टर जमुना प्रसाद सरोज ने हरी झंडी दिखाकर सुभाष चौराहा से रवाना किया.


इस मौके पर जिला परिवहन अधिकारी एस ए अंसारी उप जिला परिवहन अधिकारी सियाराम वर्मा जी, डीके मालवीय जी,अजय सिंह, बृजराज मोटर्स एवं भारतीय जनता पार्टी अपना दल यस के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे और रैली में हिस्सा लिया।

Similar News