कुशीनगर पुलिस ने पिकअप वाहन से तस्करी कर ले जायी जा रही 156 पेटी अवैध शराब पकड़ी

Update: 2019-08-29 09:29 GMT

पुलिस अधीक्षक कुशीनगर विनोद कुमार मिश्र के निर्देशन मे अवैध शराब के विरुध्द हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना जटहाँ बाजार पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर चिरगोड़ा शिव मन्दिर के सामने पड़रही से पड़री मार्ग के पास से एक पिकअप वाहन को पकड़ा. 

मिली जानकारी के मुताबिक़ पिकअप वाहन से तस्करी कर ले जायी जा रही 156 पेटी अवैध क्रेजी रोमियो विस्की कुल 7488 शीशी प्रति शीशी 180 ML केले के कुछ फल व पत्तो के बीच छुपा कर रखी गयी थी. अवैध शराब के साथ चल रहे आरोपियों पर एक तमन्चा 12 बोर मय कारतुस के साथ अभियुक्त कलामुद्दीन हासमी पुत्र शरफूद्दीन साकिन चिरगोड़ा थाना जटहाँ बाजार जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार किया गया. पुलिस एन बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की. गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेजा गया. 

एसपी विनोद कुमार ने सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि जिले में किसी भी तरह की अवैध शराब का कारोबार करने वालों को जेल में ही जगह मिलेगी. जिले में कानून व्यवस्था का राज कायम करना उनकी प्राथमिकता में है. महिला सुरक्षा, आम नागरिक को न्याय दिलाना उनका हर संभव प्रयास होगा. 

Tags:    

Similar News