पुलिस अधीक्षक कुशीनगर राजीव नारायण मिश्र ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर 8 पुलिसकर्मियों को किया निलम्बित

Update: 2019-01-10 02:58 GMT

कुशीनगर में पुलिस अधीक्षक राजीव नारायण ने अपराध और लापरवाह पुलिस कर्मियों के खिलाफ एक अभियान चला रखा है. बीती रात चेंकिंग के दौरान उन्होंने लापरवाही बरतने के आरोप में आठ पुलिस कर्मी निलंबित किये है. इतनी बड़ी कार्यवाही से जिले की पुलिस में हडकम्प मच गया है, वहीं सभी अधिकारी और कर्मचारी अपनी ड्यूटी के प्रति सजग नजर आ रहे है. 

 क्षेत्राधिकारी सदर नीतेश प्रताप सिंह के द्वारा थाना कोतवाली पड़रौना में रात्रि ड्यूटी के पीआरवी वाहनों को दैनिक चेकिंग के दौरान चेक किया गया तो 4 पीआरवी (डायल 100) वाहन थाने पर मौजूद पाये गये.  जबकि इन वाहनों को रात्रिगस्त पर अपने निर्धारित प्वाइन्टों पर होना चहिये था.

इस रिपोर्ट पर कठोर कार्यवाही करते हुए पुलिस अधीक्षक कुशीनगर द्वारा 8 पुलिस कर्मियों को निलम्बित कर दिया गया है तथा सिपाही पीएसी चालक नरेन्द्र यादव को व होमगार्ड चालक विपेन्द्र मिश्रा, होमगार्ड चालक ब्रम्हा यादव, होमगार्ड चालक निजामुद्दीन को अनुशासनात्मक कार्यवाही करने हेतू पीएसी / होमगार्ड कमाण्डेन्ट से पत्राचार किया गया है.

Similar News