Kheri Hindi news: खीरी में चला प्रवर्तन अभियान, 150 लीटर अवैध कच्ची शराब एवं 950 किग्रा लहन बरामद

Update: 2022-05-21 06:02 GMT

लखीमपुर खीरी। आबकारी आयुक्त उप्र के आदेश, डीएम महेंद्र बहादुर सिंह, एसपी संजीव सुमन के दिशा निर्देश व डीईओ कुलदीप दिनकर के नेतृत्व में अवैध मदिरा के निर्माण एवं बिक्री तथा अवैध अल्कोहल के परिवहन पर अंकुश लगाये जाने हेतु प्रशासन-पुलिस-आबकारी विभाग की संयुक्त टीमो ने प्रवर्तन अभियान चलाया। इस दौरान जनपद में दबिश में कुल 8 अभियोगो को पंजीकृत किया। 150 लीटर अवैध कच्ची शराब एवं 950 किग्रा लहन बरामद की।

शुक्रवार को जनपद खीरी के आबकारी निरीक्षक रुद्र कांत मिश्र क्षेत्र -2 मोहम्मदी, आबकारी निरीक्षक प्रेम सिंह क्षेत्र 5 गोला, आबकारी निरीक्षक अंशुल चौहान क्षेत्र 7 धौरहरा व मितौली थाना पुलिस स्टाफ के साथ संयुक्त रूप से दल बल के साथ ग्राम मितौली कस्बा थाना मितौली एवं ग्राम परसेहरा, बेहजम थाना नीमगांव में भारी दबिश दी। दबिश के दौरान भारी मात्रा में कच्ची शराब एवं कच्ची शराब बनाने के उपकरण बरामद किए, दबिश में 03 अभियुक्तों को अलग-अलग ग्रामों से कच्ची शराब बनाते एवं बेचते हुए मौके पर गिरफ्तार कर जेल भेजने की संस्तुति की। आबकारी निरीक्षक प्रेम सिंह क्षेत्र 5 गोला व नानक चौकी पुलिस स्टाफ के साथ संयुक्त रूप से मय स्टाफ ग्राम लक्ष्मनजति, जहानपुर, भुसौरिया, जलालपुर, बहेरा थाना गोला में दबिश दी। आबकारी निरीक्षक अंशुल चौहान क्षेत्र 7 धौरहरा ने मय स्टाफ ग्राम अमेठी नाला थाना धौरहरा में दबिश दी।

डीईओ कुलदीप दिनकर ने बताया कि सभी आबकारी निरीक्षक लगातार अपने-अपने क्षेत्रो में कार्य कर रहे, जिससे किसी प्रकार की अवैध मदिरा की बिक्री न होने पाये, जिस कारण दबिश में जनपद में कुल 08 अभियोगो को पंजीकृत किया। 150 लीटर अवैध कच्ची शराब एवं 950 किग्रा लहन बरामद की।

Tags:    

Similar News