लखीमपुर जिला में कोरोना वायरस से पीड़ित मिला, अस्पताल में भर्ती जांच के लिए लखनऊ भेजा सेम्पल

Update: 2020-02-06 09:34 GMT

लखीमपुर खीरी। चीन  फैले कोरोना वायरस से वहाँ मेडिकल की पढ़ाई कर रहे युवक दहशत में आ गया. युवक अपने परिजनों के साथ जिला अस्पताल पहुंचा और चीन से आने की बात डॉ को बताई . कोरोना वायरस की आशंका को देखते हुए उसे फ़ौरन पहले से बने कोरोना वार्ड में भर्ती कर उसके सैंपल लेकर जाँच के लिए लखनऊ भेज दिया. दो दिन बाद जाँच रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा की क्या कोरोना वायरस के लक्षण है की नहीं ,डॉ  निगरानी में मरीज़ भर्ती किया गया है.

शहर कोतवाली की महेवागंज चौकी क्षेत्र के अंतर्गत महेवागंज गांव  निवासी मोहम्मद हफीज मंसूरी को जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है. प्रभारी  सीएमएस डॉ एसके मिश्रा ने यह जानकारी देते हुए बताया की मरीज को भर्ती कर कोरोना वायरस की जांच के लिए सैम्पल  भेज दिया गया है. मंसूरी चाइना से आये है. संदिग्ध मरीज के रूप में भर्ती हैं. जान रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा. इस प्रकरण पर जब सीएमओ डॉ मनोज अग्रवाल से बात करना चाही तो उन्होंने कैमरे के सामने बोलने से मन कर दिया और कमरे से दूर भागते नज़र आये.

Tags:    

Similar News