ग्रेटर नोएडा की गोल्फ गार्डेनिया सोसाइटी की लिफ्ट में फंसे 8 लोग

Update: 2023-04-13 03:43 GMT

ग्रेटर नोएडा: नोएडा के गोल्फ गार्डेनिया सोसाइटी की लिफ्ट में 8 लोग फंस गए। इतने लोगों के फंसे होने की खबर सोसाइटी में हड़कंप मच गया। आनन फानन में फायर बिग्रेड को बुलाया गया। तब जाकर मामला सुलझा और लोग सुरक्षित लिफ्ट से बाहर आए। 

ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 थाना क्षेत्र के एल्फा-2  गोल्फ गार्डेनिया सोसाइटी की लिफ्ट में 8 लोग फंस गए। लिफ्ट खराब होने के चलते एक ही परिवार के 8 लोग फंस गए। यह आठों लोग करीब 1 घंटे तक लिफ्ट में फंसे रहे। 

सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने सभी को सुरक्षित बाहर निकाला। तब जाकर सांस में सांस आई। यह मामला बीटा-2 थाना क्षेत्र के एल्फा-2 का है। 

एनसीआर में यह बात आए दिन होती रहती है चूंकि बिल्डर या आरडब्लूए वाशिंदों से मेन्टीनेंस के नाम पर खूब पैसा तो लेते है लेकिन सुविधा के नाम पर हाथ खींच लेते है। काश इस दौरान कोई कमजोर दिल का व्यक्ति के साथ कुछ हो जाता तो इस बात की जिम्मेदारी किसकी होती। 

Tags:    

Similar News