नोएडा में ससुराल आये युवक की संदिग्ध हालत में मौत

Update: 2021-02-09 08:38 GMT

ग्रेटर नोएडा: पत्नी को बुलाने ससुराल आये युवक की आग से झुलस कर मौत हो गई.  पति आशीन्द उल हक नशे का आदी था. पत्नी के साथ वापस जाने से मना करने पर बाथरूम में जाकर मिट्टी का तेल डालकर आग लगाई.  ईलाज के दौरान मौत हो गई/  बीटा 2 थाना क्षेत्र के ऐच्छर गाँव का मामला है. 

पुलिस के मुताबिक दिनांक 8/2/2021 को थाना क्षेत्र बीटा 2 के अंतर्गत आसींद उल हक अपनी ससुराल अक्षर गांव से पत्नी सरीना को लेने आया था. पति नशा करने का आदी था जिस कारण पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा था मृतक परिजनों के साथ मिलकर अपनी पत्नी को समझा-बुझाकर वापस ले जाने आया था.

पुलिस ने बताया कि पत्नी ने जाने से मना कर दिया इसी बात से नाखुश होकर बाथरूम में जाकर मिट्टी का तेल डालकर खुद में आग लगा ली. जिसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई है. पुलिस द्वारा पंचायतनामा भर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

Tags:    

Similar News