Noida News: नोएडा में बगैर फायर एनओसी के चलने वाले निजी स्कूलों पर होगी कारवाई

Update: 2022-06-12 08:01 GMT

(धीरेन्द्र अवाना)

नोएडा।प्रदेश सरकार के सख्त आदेशों के बाद भी बच्चों के भविष्य व सुरक्षा को दांव पर लगाने वाले गैर मान्यता प्राप्त खुलेआम चल रहे है।ऐसे ही स्कूलों के खिलाफ जनसागर टुडे की टीम ने एक मुहीम चला रखी है।जिसका संज्ञान लेकर प्रदेश सरकार ने अब सभी निजी स्कूलों में एनओसी व अग्निशमन यंत्रों की जांच कर सत्यापन रिपोर्ट जमा करने के निर्देश दिये है।आदेश में कहा गया है कि बेसिक शिक्षा व अग्निशमन विभाग संयुक्त रुप से स्कूलों में जांच करेगा।आपको बता दे कि जनसागर टुडे की टीम धीरेन्द्र अवाना के नेतृत्व में पिछले कई महीनों से निरंतर बच्चों के भविष्य व सुरक्षा को दांव पर लगाने वाले गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों के खिलाफ खबर प्रकाशित करके आमजन को ऐसे स्कूलों के बारे में जानकारी दे रही है।इसी कड़ी में अब प्रदेश सरकार ने जनसागर टुडे की टीम को एक बड़ी सफलता देते हुये

सभी निजी स्कूलों में एनओसी व अग्निशमन यंत्रों की जांच कर सत्यापन रिपोर्ट जमा करने के निर्देश दिये है।जिसके बाद शिक्षा माफियाओं में हड़कम्प मचा हुआ।कारवाई से बचने के लिए वो नेताओं की शरण में पहुंच कर विभाग के अधिकारियों के ऊपर दवाब बनाने की कौशिश कर रहे है।बताते चले कि

स्कूल की मान्यता के आवेदन के दौरान ही फायर एनओसी लगती है जो फायर विभाग द्वारा जारी की जाती है।लेकिन फायर एनओसी में

फर्जीवाड़ा होने के बाद अब शासन के आदेश पर नए सिरे से सभी स्कूलों में फायर एनओसी की जांच की जाएगी। बीएसए स्कूलों की एनओसी की रिपोर्ट लेने के बाद इसे फायर विभाग के पास भेजेगा, वहां से रिपोर्ट सत्यापित होकर आएगी। इसके अलावा स्कूलों में अग्निशमन उपकरण भी लगे होने चाहिए ताकि हादसे के दौरान इनका प्रयोग किया जा सके।अब प्रदेश सरकार द्वारा

सभी स्कूलों की एनओसी की जांच कराने के आदेश दिए हैं।सभी ब्लॉक के बीईओ को निर्देश देकर उनसे इस संबंध में रिपोर्ट मांगी गई है, स्कूलों में पहुंचकर वह एनओसी की जांच करेंगे और रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी।

Tags:    

Similar News