अपर आयुक्त रविशंकर छवि ने डीसीपी हरीशचंदर ने किया छठ पूजा पंडाल व बैराज घाट के आस-पास का निरीक्षण

पूजा पंडाल व बैराज घाट के आस-पास का निरीक्षण किया गया और संबंधित अधिकारीगण को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।;

Update: 2022-10-27 08:24 GMT

 पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर के निर्देशानुसार अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था रवि शंकर छवि द्वारा डीसीपी नोएडा हरीश चंदर के साथ आगामी त्यौहार छठ पूजा के लिए थाना सेक्टर-126 क्षेत्रांतर्गत प्रस्तावित पूजा पंडाल व बैराज घाट के आस-पास का निरीक्षण किया गया।

रवि शंकर छवि के  द्वारा सेक्टर-94 में प्रस्तावित पूजा पंडाल का भौगोलिक निरीक्षण करते हुए छठ पूजा सेवा समिति के लोगों से वातचीत की गई और उन्हें सुरक्षा व्यवस्था को प्राथमिकता देते हुए समय से तैयारियां पूर्ण करने के लिए बताया गया। संबंधित अधिकारीगण को श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित रखने हेतु बेहतर व्यवस्था बनाने, आसपास सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से नजर रखने, यमुना में गहरे पानी वाली जगहों को चिन्हित करके वहां बैरिकेडिंग लगाकर लोगों को वहां जाने से रोकने हेतु बताया गया। पूजा पंडाल में पर्याप्त मात्रा में रोशनी की व्यवस्था रखने, बिजली व पानी की बाधित ना होने के लिए भी निर्देशित किया गया।


उन्होंने कहा कि आने वाले सभी श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु यमुना में आसपास लाइफ सेविंग बोट व गोताखोरों को तैनात किया गया है। सभी महत्वपूर्ण स्थानों को चिन्हित करते हुए थाना प्रभारी को वहां ड्यूटी लगाने व सभी श्रद्धालुओं को अधिक जल में न जाने के लिये तथा सुरक्षित तरीके से छठ पर्व मनाने के लिए समझाने हेतु निर्देशित किए गया।

इस मौके पर डीसीपी नोएडा हरीश चंदर, एसीपी-1 नोएडा रजनीश वर्मा, थाना प्रभारी सेक्टर-126 व समिति के सदस्य उपस्थित रहे। 

Tags:    

Similar News