मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नोएडा आगमन के लिए प्रशासन कसी कमर

जिलाधिकारी ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री के भ्रमण के संबंध में हेलीपैड पर की जाने वाली व्यवस्थाएं कार्यक्रमों में अधिकारियों की ड्यूटी तथा मुख्यमंत्री जी से मिलने के लिए जिन जिन गणमान्य व्यक्तियों एवं जनप्रतिनिधियों का कार्यक्रम निर्धारित होना है

Update: 2020-03-01 06:33 GMT

(धीरेन्द्र अवाना)

नोएडा।उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनपद भ्रमण को दृष्टिगत रखते हुए संपूर्ण कार्यक्रम सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी बीएन सिंह के द्वारा कलेक्ट्रेट के सभागार में प्रशासनिक अधिकारियों एवं अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए तैयारियों के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।

जिलाधिकारी ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री के भ्रमण के संबंध में हेलीपैड पर की जाने वाली व्यवस्थाएं कार्यक्रमों में अधिकारियों की ड्यूटी तथा मुख्यमंत्री जी से मिलने के लिए जिन जिन गणमान्य व्यक्तियों एवं जनप्रतिनिधियों का कार्यक्रम निर्धारित होना है उसके संबंध में संबंधित अधिकारीगण अपनी सभी तैयारियां पूर्ण करते हुए इस कार्यक्रम को सफल बनाने की कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे।

उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों की निर्धारित स्थानों पर समय पर ड्यूटी लगाने के निर्देश भी दिए हैं। कार्यक्रम के संबंध में जहां-जहां प्रशासनिक अधिकारियों एवं अन्य संबंधित अधिकारियों के द्वारा जो कार्यवाही की जानी है उसके संबंध में उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि समय रहते अपने सभी कार्य को संबंधित अधिकारियों के द्वारा पूर्ण करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी ताकि जनपद में माननीय मुख्यमंत्री जी का दौरा है कुशल एवं मानकों के अनुसार संपन्न हो सके। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन दिवाकर सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व मुनींद्र नाथ उपाध्याय, अपर जिलाधिकारी भूमि अध्याप्ति बलराम सिंह, समस्त उप जिलाधिकारी, तहसीलदार गण, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग तथा अन्य संबंधित अधिकारियों के द्वारा भाग लिया गया ।


Tags:    

Similar News