नोएडा के शाहबेरी प्रकरण में जिला अधिकारी एसएसपी ने की बड़ी कार्रवाई, बिल्डरों में मचा हडकम्प

जिलाधिकारी ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी

Update: 2019-10-06 10:03 GMT

ग्रेटर नोएडा: शाहबेरी में गौतमबुद्धनगर जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की. यह जानकारी जिलाधिकारी बीएन सिंह और एसएसपी वैभव कृष्ण ने सेक्टर 27 में प्रेस वार्ता कर दी. उन्होंने कहा कि अवैध इमारतों के खिलाफ उनकी कार्यवाही इसी तरह जारी रहेगी. 

जिलाधिकारी बीएन सिंह ने बताया कि अवैध इमारतों पर प्रशासन की कार्रवाई जारी रहेगी.  कार्यवाही की अनुसार 74 फ्लैट और एक दुकान कुर्क की गई, गैंगस्टर लगे बिल्डरों की प्रॉपर्टी कुर्क  करने की कार्रवाई शुरू की जा चुकी है. 

डीएम व एसएसपी के आदेश पर कुर्की की कार्रवाई जारी है. जिसमें अब तक शाहबेरी में बने 74 फ्लैट कुर्क किए गए. अवैध बिल्डिंग मामले में अब तक 86 एफआईआर अब तक दर्ज हो चुकी है बिल्डरों पर 86 एफआईआर दर्ज कर 15 बिल्डरों पर गैंगस्टर की कार्यवाही की जानकारी दी गई. 

Tags:    

Similar News