होम्स 121 सोसाइटी में दिवाली मिलन कवि सम्मेलन का भव्य आयोजन

कार्यक्रम में सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र से जुड़ी कई प्रतिष्ठित हस्तियाँ भी उपस्थित रहीं।;

Update: 2025-10-26 07:26 GMT

नोएडा (धीरेन्द्र अवाना) : होम्स 121 सोसाइटी के एम्फीथिएटर में दीवाली मिलन के अवसर पर एक भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध कवियों — लटूरी लट्ठ, संदीप सजर, डॉ. ज्योति उपाध्याय, डॉ कविता, विकास त्यागी एवं हीरेन्द्र ह्रदय ने अपनी सुमधुर, ओजपूर्ण एवं व्यंगात्मक कविताओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम में सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र से जुड़ी कई प्रतिष्ठित हस्तियाँ भी उपस्थित रहीं। इनमें प्रमुख रुप से कोनरवा अध्यक्ष पी.एस.जैन, नौएडा सिटीजन फोरम की संरक्षक शालिनी सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष इंद्राणी मुखर्जी, फोनरवा अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा, गौतम बुद्ध नगर कुश्ती संघ के अध्यक्ष सतपाल यादव, ब्राह्मण महासंघ के अध्यक्ष गिरीश मिश्रा, समाज सेवी विभा शुक्ला, प्रो. सुनीता जेटली, वरिष्ठ पत्रकार लाल सिंह, देवमणि शुक्ला तथा धीरेन्द्र अवाना आदि थे।कार्यक्रम का संचालन उत्साहपूर्ण वातावरण में हुआ, जहाँ उपस्थित सभी अतिथियों और निवासियों ने कवियों की रचनाओं की सराहना की और समाज में सकारात्मक संवाद एवं सांस्कृतिक आयोजनों को बढ़ावा देने की पहल का स्वागत किया।


इस अवसर पर एओए अध्यक्ष चक्रधर मिश्रा ने सभी अतिथियों एवं कवियों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन न केवल हमारे समाज में सांस्कृतिक सौहार्द बढ़ाते हैं, बल्कि सामुदायिक एकता को भी मजबूत करते हैं।कार्यक्रम में एओए प्रबंधन बोर्ड के जी डी शर्मा, गौरव जैन, समीर सिंघल, श्रेय मित्तल तथा रंजीत तिवारी, शेखर धर, के एन पांडेय, पंकज उपरेती, शील प्रभाकर, प्रदीप चौधरी, सत्यम पांडेय, गरिमा त्रिपाठी समेत सोसाइटी के सैकड़ों निवासी मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News