पुलिस आयुक्त की पहली सबसे बड़ी कारवाई,12 चौकी प्रभारियों को किया लाइन हाजिर

First largest action taken by police commissioner, 12 outpost in-charge line

Update: 2020-02-12 04:52 GMT

(धीरेन्द्र अवाना)

नोएडा।पुलिस आयुक्त गौतमबुद्ध नगर ने जिले से अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने के सक्त निर्देश पुलिस को दिये है। फिर भी अपराध पर अंकुश नही लग पा रहा है।इसी के चलते पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा दिनांक 11.02.2020 को कमिश्नरेट के जोनल पुलिस उपायुक्तों के साथ गोष्ठी करके घटित हुये अपराधों की समीक्षा की गयी।अपने अपने क्षेत्र में अपराध व अपराधियों पर अंकुश न लगाने वाले तथा कार्य सरकार में रूचि न लेकर अनावश्यक रूप से विवेचनाओं को लम्बित रखने वाले 12 चौकी प्रभारियों (07 नोएडा,02 सेन्ट्रल नोएडा,03 ग्रेटर नोएडा)को लाइन हाजिर किया गया है।

जिनमें थाना सैक्टर-20 के तीन चौकी प्रभारी उ.नि. अशोक कुमार चौकी प्रभारी सैक्टर-19,उ.नि. मनोज कुमार त्यागी चौकी प्रभारी गोलचक्कर,उ.नि. जयकिशोर गौतम चौकी प्रभारी हरोला।थाना सैक्टर-49 के तीन चौकी प्रभारी उ.नि. प्रदीप कुमार चौकी प्रभारी सर्फाबाद,उ.नि. चन्द्रकान्त शर्मा चौकी प्रभारी सोरखा और उ.नि. कैलाश चन्द चौकी प्रभारी सैक्टर- 51।वही थाना सुरजपुर के दो चौकी प्रभारी उ.नि. नीलकान्त चौकी प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र उ.नि. विकास यादव चौकी प्रभारी कस्बा।

थाना एक्सप्रेस वे से एक चौकी प्रभारी उ.नि. हरवीर सिंह चाहर चौकी प्रभारी सैक्टर 127 थाना बीटा 2 से एक उ.नि. संजय सिंह पोनिया चौकी प्रभारी परिचौक और थाना दादरी व जेवर से एक एक उ.नि.सतेन्द्र कुमार चौकी प्रभारी अजायबपुर, कपिल बालियान चौकी प्रभारी नीमका थाना जेवर को लाइन हाजिर किया है।उम्मीद है कि आगे भी अपराध का खात्मा करने में ढ़िलाई बरतने वाले पुलिसकर्मीयों के खिलाफ पुलिस आयुक्त द्वारा समय समय कारवाई होती रहेंगी।


Tags:    

Similar News