Noida : नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी करने वाले चार जालसाज गिरफ्तार

आपको बता दे कि पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर निरंतर अपराध पर अंकुश लगाया जा रहा है।

Update: 2023-04-09 06:22 GMT

नोएडा (धीरेन्द्र अवाना) : नोएडा पुलिस को उस वक्त एक बड़ी सफलता मिली जब थाना सेक्टर 63 पुलिस ने नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी करने वाले चार जालसाज़ को गिरफ्तार किया है।इनकी पहचान अमरोहा निवासी निखिल चाहाल,मिर्जापुर निवासी राहुल पाण्डे,गौरखपुर निवासी आर्शीवाद मिश्रा,उन्नाव निवासी रिहान के रुप में हुयी।ये लोग SHINE.COM से अपनी आईडी 15 हजार रुपए देकर बनवाते थे।ये आईडी 2 महीने के लिए वैलिड होती है। इस आईडी पर रोजाना करीब नौकरी तालशने वालों के रिज्यूम आते थे। जिनका नंबर लेकर ये चारों उसे फंसा कर ठगी करते थे।

आपको बता दे कि पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर निरंतर अपराध पर अंकुश लगाया जा रहा है।इसी क्रम मे डीसीपी सेंट्रल रामबदन सिंह के कुशल नेतृत्व में एसीपी सेंट्रल ने अपनी टीम के साथ मिलकर ऐसे गिरोह को पकड़ा जो नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी करते थे।

डीसीपी सेंट्रल ने बताया कि पीड़ित युवक ने 6 अप्रैल को थाना सेक्टर-63 पुलिस से शिकायत की। जिसके बाद पुलिस एक्शन में आई और इन चारों को गिरफ्तार किया। ये लोग जाल में फंसे लोगों से प्रोसेसिंग फीस और नामी वेबसाइट के फर्जी नियुक्ति पत्र देते थे। इनके पास से 03 लैपटॉप, 07 स्मार्ट फोन , 03 की पैड सिम, कुल 30 हजार, नौकरी डॉट कॉम की कुल 14 रसीदें बरामद की है।पुलिस ने इनकी पहचान निखिल चाहाल पुत्र विजयपाल सिंह , राहुल पांडे पुत्र शिस धर पांडे, आशीर्वाद मिश्रा पुत्र प्रकाश मिश्रा रिहान पुत्र मासूक के रुप में की है। इस गिरोह का मास्टर मा इंड निखिल चाहाल है।इसी ने SHINE.COM पर अपनी आईडी बनाई थी।अब तक ये लोग सैकड़ों लोगों से लाखों रुपए ठग चुके है।हाल ही में इन चारों ने मिलकर एक युवक को फंसाया और उससे 1 लाख 35 हजार रुपए लेकर नौकरी डॉट कॉम का फर्जी नियुक्ति पत्र थमा दिया।

Tags:    

Similar News