जिला होम्योपैथी विभाग द्वारा किया गया निशुल्क शिविर का आयोजन

Update: 2019-11-28 16:55 GMT

धीरेन्द्र अवाना

नोएडा। शासन की महत्वाकांक्षी योजना 'आयुष आपके द्वार'के अंतर्गत जिला होम्योपैथी विभाग द्वारा समय समय पर नोएडा के कई स्थानों पर निशुल्क शिविर का आयोजन किया जाता रहा है।इसी क्रम में जिला होम्योपैथी विभाग द्वारा नोएडा के पर्थला ग्राम सैक्टर-122 में आज निःशुल्क होम्योपैथी चिकित्सा शिविर लगाया गया। जिसमें लगभग 200 मरीजों का लक्षणानुसार परीक्षण कर औषधियाँ वितरित की गयीं। जांच के बाद मरीज का इलाज भी चिकित्सकों द्वारा निशुल्क किया जाएगा। दोपहर 12 बजे से शाम तीन बजे तक शिविर का आयोजन हुआ।

इसमें डॉ0ललित मोहन जौहरी जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी,डॉ0 शालिनी वर्मा वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी,डॉ0सुनील गोस्वामी प्रभारी चिकित्साधिकारी ने अपनी सेवाएं प्रदान की। फार्मासिस्ट दीपेंद्र चौहान व व्यास मुनि स्टाफ ने पूर्ण सहयोग किया। इसके बाद रोगियों को दवा लेने के लिए नज़दीकी राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालयों पर बुलाया जाएगा। आपको बता दे कि पूर्व में भी होम्योपैथिक विभाग द्वारा शासन की योजना को ध्यान में रख कर समय समय पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाता रहा है।

Tags:    

Similar News