जी-वन(ट्रंस्ट)व एफ एक्स बी इंडिया सुरक्षा ने बच्चों को किया जागरूक

Update: 2020-02-13 13:32 GMT

नोएडा।जी-वन(ट्रंस्ट)व एफ. एक्स. बी. सुरक्षा इंडिया की नोएडा इकाई द्वारा एक कार्यशाला गांव हरोला सैक्टर-5 में आयोजत की गयी।कार्यक्रम में बच्चों बच्चियों के सही-स्पर्श व गलत-स्पर्श (good touch-touch-bad touch) के बारे में जानकारी दी गयी।कार्यक्रम सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक चलाया गया।

कार्यशाला में एफ एक्स बी इंडिया सुरक्षा के वीरेंद्र कुमार ने बच्चों व उनके पैरेंट्स को अपने प्रति होने वाले अपराधों की जानकारी देते हुए सतर्क रहने की चेतावनी दी तथा सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं और पोस्को कानून के विषय में बताया तथा शारारिक अथवा मानसिक शोषण होने पर या लगने पर 1098 पर बिना हिचकिचाहाट के काल करने को कहा।

कार्यशाला में जी-वन संस्था के सुनीता खटाना, मनोज कटारिया,गीता रेक्सवाल, रनपाल अवाना, अंजलि वर्मा के अलावा समाज सेविका राजेश्वरी त्यागराजन, दिनेश पाण्डेय, नीशु मिश्रा, अल्का भट्ट, देवेंद्र चौरसिया, किरण कुमारी, अजीत सहाय, दिपेश श्रीवास्तव, अनामिका शर्मा आदि उपस्थित थे।


Tags:    

Similar News