रूपये दुगने करने का लालच देकर राह चलते लोगों से ठ़गी करने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 60 गाड्डियां कागज की बरामद

Update: 2019-12-10 13:25 GMT

धीरेन्द्र अवाना (नोएडा) : अपराध पर लगातार अंकुश लगाने वाली नोएडा पुलिस को उस वक्त सफलता हाथ लगी जब पुलिस ने थाना क्षेत्र में राह चलते लोगों को रूपये दुगना करने का लालच देकर ठ़गी करने वाले दो अभियुक्तों को पकड़ा।आपको बता दे कि एसएसपी वैभव कृष्ण के आदेश पर जिले में अपराध पर अंकुश के उपदेश से हर थाना क्षेत्र में अपराधियों पर नकेल कसी जा रही है।

इसी क्रम में सैक्टर-24 कोतवाली प्रभारी रामफल सिंह के नेतृव्य में थाना पुलिस ने चैकिंग के दौरान संदिध्य दिखने पर नोएडा स्टेडियम के गेट नंबर 4 से दो लोगों को गिरफ्तार किया जो लोगों को रुपये दुगना करने का लालच देकर उनके साथ ठ़गी कर रहे थे।अभियुक्तों की पहचान राहुल पुत्र शेरसिंह निवासी ग्राम सीगरी रामपुर और खालिद पुत्र शाहबुद्दीन निवासी बी-91जोशी कालोनी मण्डावली दिल्ली के रुप में हुयी।पकड़े गए अभियुक्त के कब्जे से पुलिस ने 60 गड्डियां कागज की बरामद की।जिसमें

कुल 6 बण्डल थे और प्रत्येक बण्डल में 10 गाड्डियां थी।

इनको इस तरह तैयार किया गया था कि रबड़ से बैंड कर बण्डल के ऊपर नीचे एक-एक दो हजार रुपये का नोट लगाकर अंदर नोट के बराबर कागज काटकर गड्डी तैयार कर धोखा देकर ठगी करने के उद्देश्य से पारदर्शी पन्नी में पैंकिग की गई थी।इस तरह से कुल 1 करोड़ 20 लाख रुपये की तैयार की गई गाड्डियां बरामद की हैं।आपको बता दे कि थाना सैक्टर-24 में 8 दिसम्बर 2019 को एक मुकदमा दर्ज करवाया था।जिसमें राहुल और उसके एक अन्य साथी के खिलाफ शिकायत दी थी।

शिकायत थी कि दोनों ने रूपये दुगने का झांसा देकर मेरे साथ ठ़गी की।अभियुक्त शातिर किस्म के ठग हैं।जो वादी के मोबाइल नम्बर पर कॉल कर रूपये दुगने करने की बात कहकर ठगी करना चाहते थे।जिन्होने वादी को 9 दिसम्बर 2019 को नोएडा स्टेडियम पर डेढ गुने रुपये देने को बुलाया था और कहा कि हमारे पास एनजीओ के माध्यम से पैसा आता है।हम आपका रुपया डेढ गुना कर नगद देंगे आप हमारे खाते में ट्रांसफर कर देना।जिसके उपरांत वादी से नोयडा स्टेडियम के पास ठगी करने आये दोनों अभियुक्तों को पुलिस ने वादी की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया। जिनके विरुद्ध पुलिस ने आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर जेल भेज दिया है।

Similar News