नोएडा पुलिस ने ओला/उबर कैब बुक कराकर लूट करने वाले अन्तर्राज्यीय वाहन लुटेरे गैंग का किया पर्दाफाश

गिरफ्तार करने वाली टीम को SSP ने 5000 रूपये के नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत किया है।

Update: 2019-06-15 10:42 GMT

नोएडा : यूपी के जनपद जनपद गौतमबुद्धनगर में पुलिस ने सराहनीय कार्य किया है। दरअसल, थाना बिसरख पुलिस द्वारा ओला/उबर कैब बुक कराकर लूट करने वाले अन्तर्राज्यीय वाहन लुटेरे गैंग का पर्दाफाश किया है। थाना बिसरख पुलिस द्वारा 3 अभियुक्तों को रोजा जलालपुर गोल चक्कर से गिरफ्तार किया गया है ।

गिरफ्तार अभियुक्त शातिर वाहन लुटेरे है। अभियुक्त दीपक उपरोक्त जिला कारागार गाजियाबाद से एक माह पहले छूटा है। इस पर गाजियाबाद जनपद के थाना इन्द्रापुरम थाना कविनगर, थाना विजयनगर के लगभग एक दर्जन अभियोग पंजीकृत है। जिला कारागार से छुटने के बाद इसने अपना नया गैंग अपने दोनो साथियो केे साथ मिलकर तैयार किया है।

अभियुक्त द्वारा फर्जी ईमेल आई डी बनाकर, दिनांक 30.05.2019 को विजयनगर से ओला कैब बुक की गई थी जिसके चालक संजय गौतम से 130 मीटर रोड पर 4000 रुपये नगद, उसका मोबाईल फोन व गाडी मे लगा स्क्रीन टैबलेट व गाडी की चाबी छीन कर भाग गये थे। जिसके सम्बन्ध मे थाना बिसरख पर मुकद्दमा पंजीकृत हैै तथा संजय गौतम के लूटे गये फोन से दिनांक 05.06.2019 को काल करके विजयनगर से टैक्सी ओला बुक कराई गई तथा चालक से उसका मोबाईल फोन, नगदी व गाडी छीन कर चालक को तिलपता के पास फेंक कर चले गये थे। जिसके सम्बन्ध मे थाना सूरजपुर पर मुकद्दमा पंजीकृत है।

इस घटना मे लूटे गये मोबाईल से दिनांक 7.06.19 को उबर टैक्सी गाडी न0 यूपी 16 डीटी 9146 बुक की गई थी तथा गाडी के ड्राईवर को सिरसा गांव के पास फेंक कर उसकी गाडी लूट ले गये थे । जिसके सम्बन्ध मे थाना ग्रेटर नोएडा पर मुकद्दमा पंजीकृत है । अभियुक्तो के कब्जे से उक्त बरामद फर्जी नम्बर प्लेट लगी गाडी न0 डीएल 5 सी एन 8021 जिसका असली नम्बर यूपी 16 डीटी 9146 है, जो थाना ग्रेटर नोएडा क्षेत्र से लूटी गयी थी। अभियुक्तो के कब्जे से एक तमंचा .315 बोर दो जिन्दा कारतूस व लूटे गये 2,000 रुपये ,लेनोवा स्क्रीन टैबलेट , 06 मोबाईल फोन जिनमे सैमसंगकीपैड ,सैमसंग प्राईम जे 7 , सैमसंग जे 2, रेडमी नोट 7, ओप्पो ,वीवो दो एटीएम कार्ड व आधार कार्ड (बिजेन्द्र सिंह के ) व , एक पर्स काला वुडलैंड, पैन कार्ड , डीएल व उबर टैक्सी टाटा इण्डिगो यूपी 16 डीटी 9146 , एक मो0सा0 सुपर स्पलेण्डर रंग काला बिना नम्बर बरामद हुए है।

एसएसपी वैभव कृष्ण ने दिया इनाम 

गिरफ्तार करने वाली टीम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 5000 रूपये के नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत किया गया है।

Tags:    

Similar News