दिल्ली में 22 मार्च को होने वाले अंतर्राष्ट्रीय गुर्जर दिवस के लिए "गुर्जर परिवार" ने की मीटिंग

Update: 2019-12-28 04:06 GMT

धीरेन्द्र अवाना

नोएडा। देश की राजधानी में 22 मार्च 2020 को होने वाले अंतर्राष्ट्रीय गुर्जर दिवस के आयोजन को प्रभावी तरीके से करने के लिए एक मीटिंग नोएडा कॉर्पोरेट टावर में की गई।मीटिंग में आयोजन की थीम,मुख्य अतिथि और गुर्जर संस्कृति के विभिन्न पहलू दर्शाने समस्त गुर्जरों को एक सूत्र में पिरोने की प्लानिंग पर गहन चर्चा हुई।

इसके अलावा आयोजन को विश्वस्तरीय बनाने के लिए बहुत सी प्लानिंग की गई उल्लेखनीय है कि 22 मार्च को समस्त गुर्जर समाज गुर्जर सम्राट कनिष्क के राज्यारोहण दिवस को भव्य तरीके से देश विदेश में अंतर्राष्ट्रीय गुर्जर दिवस के रूप में मानता आया है।

इस महत्वपूर्ण मीटिंग में गुर्जर परिवार टीम के वरिष्ठ सदस्य के पी एस गुर्जर, एडवोकेट सुरिंदर खारी, व्यवसायी श्री राजेन्द्र वर्मा और गुर्जर वोमैनिया की संचालक भारतीं नागर, सुरेन्द्र भाटी, नरेन्द्र कसाना , सौरभ अम्बावत, बृजेश चपराना ,दीपक बैंसला , एवम टीम के कई युवा साथी शामिल हुए।

Tags:    

Similar News