ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के पूर्व जीएम और बीजेपी नेता रविन्द्र तोंगड के घर पर इनकम टेक्स का छापा

Update: 2018-09-18 07:00 GMT

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के पूर्व जीएम वर्तमान में बीजेपी के नेता रविंद्र तोगड़ पर करोड़ों रुपए का धांधली का आरोप लगा है. रविंद्र तोगड़ बसपा सरकार में जनरल मैनेजर के पद पर तैनात था.  50 से 60 इनकम टैक्स कर्मचारियों ने छापा मारा है.


मिली जानकारी के अनुसार ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के पूर्व जनरल मैनेजर रविंद्र तोगड़ के घर पर इनकम टेक्स विभाग के पचास साथ कर्मचारियों ने मिलकर छापा डाला है. इनके खिलाफ मिली घोटाले की जानकारी एक बाद इनकम टैक्स ने बीजेपी नेता रविंद्र तोगड़ के घर आनंदपुर गांव में छापा मारा है. बीजेपी नेता का गाँव ग्रेटर नोएडा के जारचा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है. आनंदपुर गांव मैं इनकम टेक्स ने पूरे गांव को चारों तरफ से घेरा कर छापेमारी शुरू की है. फ़िलहाल सर्च अभियान जारी है. 




 बता दें कि प्राधिकरण के पूर्व जीएम रविन्द्र तोंगड के ठिकानों पर इनकम टैक्स विभाग का छापा इसलिए पड़ा है क्योंकि इनका दिल्ली के एक बड़े ग्रुप से पैसा लेनदेन के मामले में इनकम टैक्स विभाग को अहम सबूत मिले है.  साथ हिन्या इन पर यादव सिंह का करीबी होने का भी आरोप लगा है. 



Similar News