ग्रेटर नोएडा में बनेगी देश की पहली सेंट्रल पुलिस यूनिवर्सिटी

ग्रेटर नोएडा इंडस्ट्रियल डिवेलपमेंट अथॉरिटी ने भी पुलिस यूनिवर्सिटी के लिए 372 करोड़ रुपये में जमीन के आवंटन की पुष्टि की है।

Update: 2019-09-16 10:18 GMT

नोएडा : देश की पहली केंद्रीय पुलिस यूनिवर्सिटी की स्थापना यमुना एक्सप्रेसवे के पास ग्रेटर नोएडा में की जाएगी। गृह मंत्रालय के एक दस्तावेज के मुताबिक यूनिवर्सिटी की स्थापना को सैद्धांतिक मंजूरी दी जा चुकी है और सेक्टर टेकजोन में इसके लिए 100 एकड़ भूमि भी चिन्हित कर ली गई है। यही नहीं ग्रेटर नोएडा इंडस्ट्रियल डिवेलपमेंट अथॉरिटी ने भी पुलिस यूनिवर्सिटी के लिए 372 करोड़ रुपये में जमीन के आवंटन की पुष्टि की है।

ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के सीईओ नरेंद्र भूषण ने कहा, 'सभी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद यूनिवर्सिटी के लिए जमीन के आवंटन का पत्र 13 सितंबर को जारी कर दिया गया था। जमीन की 10 पर्सेंट अडवांस कीमत के तौर पर हमें 37 करोड़ रुपये मिल चुके हैं। अगले सप्ताह में 20 फीसदी राशि और मिल जाएगी। भूमि की 30 फीसदी रकम मिलने के बाद हम जमीन पर कब्जा दे देंगे।'

ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के एक अधिकारी ने कहा कि हमारी ओर से यूनिवर्सिटी की स्थापना में पूरा सहयोग किया जाएगा। भूषण ने कहा, 'यह गर्व का विषय है कि हमारे शहर में नैशनल पुलिस यूनिवर्सिटी की स्थापना की जाएगी। इससे देश की कानून-व्यवस्था को सुधारने और मानक पर खरे उतरने में मदद मिलेगी। इसके अलावा पुलिसकर्मियों की ट्रेनिंग भी बेहतर होगी।' 

Tags:    

Similar News