सीबीएसई कक्षा 10 वीं में नोएडा के मयंक यादव ने 500/500 अंकों के साथ टॉप किया

Update: 2022-07-22 11:48 GMT

छात्रों के लंबे इंतजार के बाद सीबीएसई बोर्ड ने आज दसवीं टर्म 2 की फाइनल रिजल्ट जारी कर दिए हैं। सीबीएसई 10वीं 2022 की परीक्षा में एमटी इंटरनेशनल स्कूल, नोएडा के मयंक यादव ने 100 फीसदी अंकों के साथ पूरे देश में टॉप किया है। 10वीं 2022 की परीक्षा में कुल 94.40 फीसदी छात्रों ने सफलता हासिल की है।

छात्र अपना रिजल्ट सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in और cbseresults.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। 12वीं के बाद अब दसवीं बोर्ड की परीक्षा में भी लड़कियों का प्रदर्शन शानदार रहा। जहां 93.80 फीसदी लड़के उतीर्ण हुए तो वहीं लड़कियों की सफलता का प्रतिशत 93.80 फीसदी रहा। दसवीं की परीक्षा में ट्रांसजेंडर छात्रों की सफलता का प्रतिशत 90 फीसदी रहा।

सीबीएसई 10वीं 2022 की परीक्षा में कुल 94.40% छात्रों ने सफलता हासिल की हैं। वहीं 12वीं बोर्ड में छात्रों की सफलता का ये प्रतिशत 92.71 फीसदी रहा। अगर कम्पार्टमेंट की बात की जाए तो इस साल एक लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स की कम्पार्टमेंट आई है। ये आंकड़ा परीक्षा में बैठे कुल छात्रों का 5.14% है।

Tags:    

Similar News