नोएडा पुलिस और साइबर टीम का बड़ा खुलासा, नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले गेंग का पर्दाफाश

Update: 2018-11-28 11:01 GMT

यूपी पुलिस की साइबर सेल टीम ने नोएडा थाना फेज-3 पुलिस के साथ मिलकर सेक्टर 63 में डी-77 में चल रहे एक कॉल सेंटर पर छापा मारकर फर्जी तरीके से रोजगार दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले सरगना समेत 8 लोगों की गैंग को पकड़कर पर्दाफाश किया है।


आपको बता दें कि ये सभी अभियुक्त शिक्षित और बेरोजगार लोगों को एक मेल भेजते थे और एक फर्जी जॉब लेटर तैयार कर इस कॉल सेंटर के जरिये लाखों की ठगी कर थे। इसके पास से एक लेपटॉप, 7 कम्प्यूटर, 18 मोबाइल, दो पैनकार्ड, 15 एटीएम, 1 डी-लिक सहित एक चेक बुक बरामद की है।


पुलिस की गिरफ्त में आये सभी अभियुक्त नोएडा थाना फेस-3 के सेक्टर 63 डी-77 में एक फर्जी कॉल सेंटर चलाकर बेरोजगार लोगों को नॉकरी दिलाने के नाम पर लालहोम की ठगी का अड्डा चला रहे थे। पुलिस को जब इस बात की भनक पड़ी तो नोएडा साइबर सेल टीम के साथ मौके पर जाकर छानबीन की जिसमें ये बड़ा खुलासा हुआ।

Similar News