ओखला एमसीडी टोल पर ड्राइवर की हत्या करने वाले सात बाउंसर नोएडा पुलिस ने किये गिरफ्तार

Update: 2019-08-12 11:16 GMT

 10-अगस्त -2019 को केन्टर चालक की 14600 रू0 की टोल की अवैध पर्ची न कटवाने व इसका विरोध करने पर मारपीट की गयी. जिसके कारण उसकी मृत्यु हो गयी. म्रत्युपरांत शव को गायब करने के उद्देश्य से शव को यूपी के नोएडा में फेंक दिया. इस केस का थाना सैक्टर 39 पुलिस ने खुलासा करते हुये सात अभियुक्तगणों को गिरफ्तार कर लिया है. वैसे यह घटना दिल्ली के कालिंदीकुंज की है. 

घटना का खुलासा करते हुए एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया कि मृतक केन्टर चालक विमल कुमार तिवारी 9-अगस्त -2019 को केन्टर यूपी 16 एटी 8647 बिजली के पैनल लोड करवाकर सैक्टर 59 नोएडा से घिटोरनी दिल्ली के लिये निकला तो टोल से आगे निकल गया. टोल पर मौजूद टोल कर्मचारीगणो द्वारा अपनी गाडी से पीछा कर पकड लिया और केन्टर चालक से 10 गुना जुर्माने के रूप मे 14600 रू0 की अवैध पर्ची कटवाने का दबाब बनाया. जिसका मृतक विमल कुमार तिवारी द्वारा विरोध किया गया.

अभियुक्तगणो ने उसका केन्टर व कागजात टोल पर खडा कराकर उसके साथ मारपीट कर मरणासन्न अवस्था मे थाना सैक्टर 39 नोएडा क्षेत्र में फेक दिया गया था. जिसको मौके पर आये मृतक के भाई तथा पुलिस द्वारा जिला अस्पताल नोएडा ले जाया गया जहाँ उसको मृत घोषित कर दिया गया. इस घटना के सम्बंध मे थाना सैक्टर 39 नोएडा पर मृतक के भाई रामश्रृगार तिवारी केस पंजीकृत कराया था. पुलिस ने मामले को लेकर सख्ती दिखाते हुए दो दिन में घटना का वर्क आउट कर आरोपी गिरफ्तार कर लिए. 

पुलिस की पूछताछ मे अभियुक्तगणो द्वारा बताया गया कि अवैध पर्ची ये लोग अपने टोल मैनेजर के कहने पर काटते है. उक्त टोल को महाराष्ट्र की एम.ई.पी. ( महाराष्ट्र एन्ट्री प्वाइन्ट) द्वारा संचालित किया जा रहा है. जिस पर अब सभी आरोपी गिरफ्तार कर लिए गये है. 


Tags:    

Similar News