नोएडा पुलिस ने लूट की घटना का किया महज 7 घंटे में खुलासा, लेकिन असलियत जान पुलिस भी हैरान आखिर क्यों किया ऐसा?

Update: 2019-12-08 02:43 GMT

नोएडा: शनिवार की दोपहर कॉलर विकास कुमार पुत्र नेपाल सिंह ने अपने फोन नम्बर 9958601718 से सूचना दी कि अज्ञात दो बाईक सवार युवको द्वारा जलाशय सेक्टर 65 नोएडा के पास उसका बैग जिसमें 4,00,000 रुपये थे लूट कर ले गए. 

इस सूचना पर तत्काल प्रभारी निरीक्षक श्री देवेन्द्र सिंह मय टीम मय चौकी प्रभारी टीपी नगर उ.नि. धर्मेन्द्र सिंह मय फोर्स एवं जनपद की स्टार 1 पुलिस टीम के मौके पर पहुंचे और कॉलर विकास से प्रारंभिक पूछताछ की गई. पूछताछ पर कॉलर विकास ने बताया कि दो मोटर साइकिल सवार हथियार दिखाकर मुझसे बैग सहित चार लाख रुपये लूट कर ले गये है. कॉलर विकास कुमार से पूछताछ की गयी तो बयानो में विरोधाभास था.

कॉलर ने बताया कि मैने दो शादी की है जिससे मेरा खर्च नही चल पा रहा है. जमीन भी नही बिक रही है व मुझ पर कर्ज काफी है. इस कारण मैने अपनी पहली पत्नी निशा को सेक्टर 63 में फोन द्वारा बुलाकर रुपयो वाला बैग उसको दे दिया. बताया कि शाम को मैं तुमसे वापस ले लूंगा व जिस पर गहनता से बैंक जाकर सीसीटीवी फुटेज चैक किया गया एंव रास्ते पर पडने वाले सीसीटीवी कैमरो की फुटेज को भी चैक किया गया. जिसमें विकास कुमार के पीछे कोई संदिग्ध जाता हुआ नजर नही आया.

ब्लूवुड कान्सेप्ट प्रा0लि0(फर्नीचर कम्पनी) के मालिक अभिनव सिंह , ए 108 सेक्टर 65 नोएडा की तहरीर पर उपरोक्त विकास के विरुद्ध मु0अ0सं0 1403/19 धारा 420/406 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ हुई. गहनता से पूछताछ पर अभियुक्त विकास कुमार ने अपराध की स्वीकृति की व उक्त घटना की साजिश कर झूठी सूचना 112 नम्बर पर देना बताया एंव अभियुक्त विकास कुमार की निशादेही पर पूरी धनराशि चार लाख रुपये पुलिस बल द्वारा बरामद की गई.

कॉलर विकास द्वारा झूठी सूचना 112 नंबर पर सूचना देकर सनसनी फैला दी थी, परंतु धैर्य न खोते हुए प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र सिंह द्वारा थाने की पुलिस एवं स्टार 1 टीम की मदद से इस झूठी लूट की सूचना की गुत्थी मात्र 7 घंटे के अंदर सुलझा ली गई तथा जानकारी उच्चाधिकारियों को भी दी गई. 


Tags:    

Similar News