नोएडा पुलिस ने किया करोडों की ठगी करने वाले गेंग का पर्दाफास, तीन आरोपी गिरफ्तार

Update: 2019-10-18 12:09 GMT

नोएडा: अपराधी कितना भी शातिर क्यों न हो, कुछ न कुछ सुराग जरूर छोड़ देता है। एसा ही एक बाद खुलासा नोएडा पुलिस की साईबर सेल की टीम ने महाठग गिरोह का किया। ये महाठग साईबर सेल की नोएडा यूनिट के हाथ लगे हैं। जो अब तक की लोंगों को अपना निशाना बना चुके है।

पुलिस के अनुसार, ये ठग फर्जी कागजात लगाकर लोन ले लेते थे। पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। ये ठग अब तक करोड़ो रूपये की ठगी कर चुके हैं। इस ठग गिरोह ने 21 लोगों के फर्जी कागजात लगाकर 28 खातों में रुपया ट्रांसफर कराया है, जिसकी राशि 1 करोड़ 36 लाख रुपये है। उनके पास से बड़ी मात्रा में चैकबुक, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड और पासबुक बरामद हुए हैं। हालांकि कई के फरार होंने की बात कही गई है। फरार ठगों के पीछे पुलिस लग गई है। 

तीन मुख्य अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है जबकि कई फरार आरोपियों की तलाश जारी।

Tags:    

Similar News