चैकिंग के दौरान पुलिस पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास

Update: 2019-05-17 07:43 GMT
Vaibhav Krishna, IPS (SSP/GBN)

नोएडा। गौतमबुद्ध में अपराध को कम करने के निंरतर प्रयास किये जा रहे है।इसलिए ही एसएसपी वैभव कृष्ण ने अपराध पर लगाम लगाने के लिए कुछ समय पूर्व एनपीयू (नोएडा पेट्रोल यूनिट) का गठन किया था। इस यूनिट के बनने के बाद से ही क्राइम ग्राफ कम होने लगा है।

इसी क्रम में जब यूनिट सिटी सेंटर सैक्टर-32 के पास चैकिंग तभी एक कार चालक ने उनके ऊपर कार चढ़ाने का प्रयास किया।जिसमें एनपीयू टीम के सब इंस्पेक्टर और सिपाही बाल-बाल बच गए। मामला ये है कि कोतवाली सेक्टर-24 पुलिस की नोएडा पेट्रोल यूनिट नंबर-9 की टीम सेक्टर-32 स्थित लॉजिक्स मॉल के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी।संदिध लगने पर शशि चौक की तरफ से आ रही एक इंडीवर कार को रुकने का इशारा किया।

लेकिन रुकने का इशारे के बाद भी चालक ने सब इंस्पेक्टर कृष्णपाल और सिपाही मोहित कुमार पर कार चढ़ाने का प्रयास करते हुए भाग निकला। दोनों पुलिसकर्मी ने फुर्ती दिखाते हुए खुद को बचाया। इसके बाद सेक्टर-34 की तरफ भाग रहे चालक को पुलिस ने करीब डेढ़ किलोमीटर आगे जाकर रेड लाइट पर पकड़ा। आरोपी की पहचान गाजियाबाद निवासी अंकित के रूप में हुई है। आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

Full View


Tags:    

Similar News