नोएडा : लॉकडाउन का पालन ना करने वाले 1324 लोगों के खिलाफ पुलिस ने की कार्रवाई

उन्होंने बताया कि जिले में 112 स्थानों बैरियर लगाकर पर 24 घंटे चेकिंग की जा रही है।

Update: 2020-03-25 16:31 GMT

(धीरेन्द्र अवाना)

नोएडा। कोरोना वायरस से बढ़ते प्रभाव को देखते हुये प्रधानमंत्री के देशव्यापी लॉकडाउन को लागू करने के निर्देश दिये है और सभी प्रदेशों से अपील की है कि इसे सख्ती से लागू किया जाये।इसके बाद जिला पुलिस प्रशासन ने सख्त रुख अख्तियार करते हुये अब लॉकडाउन के दौरान I 


 धारा-144 को तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 405 एफआईआर दर्ज की है।जिसमें 1324 लोगों अभियुक्त हैं। पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने बताया कि जनपद में लागू धारा-144 के उल्लंघन करने के मामले में विभिन्न थानों की पुलिस ने 405 एफआईआर दर्ज की है। इनमे 1324 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

उन्होंने बताया कि बेवजह सड़कों पर निकले वाहनों की भी सघन जांच की गई।बीते 24 घंटे के दौरान जिले में 13,594 वाहनों को चेक किया गया। इनमें 2576 वाहनों का चालान किया गया।जबकि 276 वाहन सीज किए गए। इनसे 55 हजार सौ रुपये का जुर्माना वसूल किया गया। उन्होंने बताया कि जिले में 112 स्थानों बैरियर लगाकर पर 24 घंटे चेकिंग की जा रही है।

सीपी आलोक सिंह ने बताया कि पुलिस इस बात का भी ध्यान रख रही है कि लॉकडाउन के दौरान जरूरी सामानों की आपूर्ति नियमित बनी रहे।इसके लिए आकस्मिक सेवाओं में लगे 1093 वाहनों को परमिट दिया गया। उन्होंने बताया कि जरूरतमंदों की मदद और नियम तोड़ने वालों के खिलाफ उनका अभियान आगे भी जारी रहेगा।सीपी ने जनता से अपील की है कि वे कोरोना के प्रकोप से बचने के लिए घरों में ही रहें।

Tags:    

Similar News