नोएडा पुलिस: हनीट्रेप गिरोह का खुलासा, दो गिरफ्तार कब्जे से 1 लाख रूपये भी बरामद

Update: 2020-02-06 03:18 GMT

नोएडा: 5-फरवरी-2020 को मनीष कुमार पुत्र मनोज कुमार मंडल निवासी सलारपुर थाना सैक्टर 39 नोएडा गौतमबुद्धनगर द्वारा उसके पिता से धीरेन्द्र कुमार, शिवानी गौतम , निशा, खुशी व गिरीशचन्द द्वारा ब्लैक मेल कर 5 लाख की माँग करने एंव न देने पर बलात्कार के झूठे केस मे फंसाने की धमकी दी जा रही है. पिता मनोज कुमार मंडल को मुक्त करने की एवज मे एक लाख रूपये ले लेने के सम्बन्ध मे एक तहरीर दी गयी. 

जिसके सम्बन्ध मे थाना सैक्टर 39 नोएडा पर केस पंजीकृत किया गया. इस सूचना पर पुलिस आयुक्त आलोक सिंह गौतमबुद्धनगर द्वारा इस हनीट्रेप गैंग को तत्काल गिरफ्तार कर पैसे की बरामदगी हेतु आदेश दिया गया.  पुलिस उपायुक्त जोन प्रथम संकल्प शर्मा के निर्देशन मे थाना सैक्टर 39 नोएडा पुलिस द्वारा आज ही सैक्टर 37 चैराहे से अभियुक्त धीरेन्द्र कुमार व शिवानी को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से पीडित को उद्दापित कर वसूले गये एक लाख रूपये बरामद किये गये. शेष अभियुक्तगण की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है. जिन्हे अतिशीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

अभियुक्तगण ने पूछताछ पर बताया कि हमने एक गैग बनाया है. जिसके सदस्य गिरीशचन्द , निशा, शिवानी, खुशी व धीरेन्द्र है. हम लोगो ने कल दिनांक 4-फरवरी-2020 को मनोज कुमार मंडल को अपने पास बुलाकर उसके अश्लील फोटो खीचकर व वीडियो बनाकर उसको बलात्कार के झूठे केस मे फंसाने की धमकी देकर पैसे ऐठने की योजना बनाई और उसको उधार के पैसे वापस देने के बहाने निशा के द्वारा फोन कर बुलवाया. उसको निशा, गिरीशचन्द के फार्म हाउस जो कि यामाहा चैराहे के पास है, पर लेकर गयी.

जहाँ पर निशा ने उसको नशीला पदार्थ पिलाया तथा हम सभी लोगो ने उसकी अश्लील वीडियो बनाई तथा उससे बलात्कार के झूठे केस मे फंसाने का डर दिखाकर उससे 5 लाख रूपये की माँग की गयी नही देने पर उसके साथ मारपीट की गयी.अन्ततः एक लाख रूपये देने पर सहमत होने के उपरान्त उसके पुत्र को फोन कर बुलाकर एक लाख रूपये वसूल करने के उपरान्त मनोज कुमार मंडल मुक्त किया गया.   

डीसीपी ज़ोन प्रथम संकल्प शर्मा ने बताया रिपोर्ट दर्ज होने के कुछ घंटे में ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. 

Tags:    

Similar News