नोएडा पुलिस की बड़ी कामयाबी, 11 अभियुक्तों को चार लाख पचपन हजार रूपये के पुराने हजार पांच सौ के नोट समेत किया गिरफ्तार

पुरानी करेंसी देखकर पुलिस भी हैरान रह गई.

Update: 2020-02-22 14:39 GMT
नोएडा के थाना कासना पुलिस द्वारा ओमीक्रोन 1A के गेट नं0 4 के पास से 11 अभियुक्तों को मय चार लाख पचपन हजार रूपये एक हजार व पाँच सौ की पुरानी करेन्सी (बन्दशुदा) और  दो  कार के साथ गिरफ्तार किया. पुरानी करेंसी देखकर पुलिस भी हैरान रह गई. 

डीसीपी ज़ोन थर्ड राजेश कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार को थाना कासना पुलिस द्वारा 11 अभियुक्तों को मय चार लाख पचपन हजार रूपये एक हजार व पाँच सौ की पुरानी करेन्सी (बन्दशुदा) के साथ गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्तगण द्वारा एक गैंग बनाकर NCR ( दिल्ली, ग्रेटर नोएडा , नोएडा, गाजियाबाद, बुलन्दशहर ) से पुराने बन्दशुदा करन्सी नोट एकत्रित करते हैं और 10-15-20 प्रतिशत कमीशन पर नये नोट बदलकर देने का कार्य करते हैं.

उन्होंने बताया कि अभियुक्त संजय, सचिन , सोनू , जनकराज के साथ मिलकर दिल्ली निवासी देवेन्द्र शर्मा , विवेक उर्फ बोवेन्द्र से पुरानी करन्सी लेते हैं तथा देवेन्द्र शर्मा वजीराबाद दिल्ली निवासी बिजेन्द्र सिंह उर्फ छंगा तथा सरदार से पुरानी करन्सी लेता है तथा विवेक उर्फ बोवेन्द्र दिल्ली निवासी किसी गौतम उर्फ मोटा से पुरानी करन्सी लेता हैं.अभियुक्त संजय दिल्ली निवासी सुधाशू जैन से भी पुराने करन्सी लेता है. अभियुक्त मनोज चौधरी , दीपक व सचिन बैसला (आरक्षी) के सम्पर्क में है तथा इनको पुराने नोट देता है. दीपक व सचिन बैसला (आरक्षी) मिलकर रविन्द्र जोकि ग्रेटर नोएडा अथोरिटी में बाबू (अस्थायी) के पद पर कार्यरत है तथा मकोडा निवासी मनीष को पुराने नोट देते हैं और रविन्द्र और मनीष पुराने नोट लेकर नये नोट देने का काम करते हैं. रविन्द्र और मनीष पुराने नोटों को रमेश नामक व्यक्ति जोकि बीटा-2 ग्रेटर नोएडा में ई-टिकटिंग आदि का कार्य करता है को बदलने के लिए देते हैं.



Tags:    

Similar News