नोएडा पुलिस की तत्परता से बची पांच लोंगों की जान, भीषण ठंड में नहर में सिपाही रजनीश ने कूदकर बचाई जान

Update: 2019-12-31 04:46 GMT

नोएडा: थाना दनकौर क्षेत्र में बीती रात्रि  29.12.2019 को आधी रात को पीआरवी 1875 अपनी लोकेशन पर गश्त करती हुई जा रही थी तभी रास्ते मे एक कार में सवार दो महिलाओं ने आकर बताया कि कोहरा अधिक होने के कारण हमारे साथ वाली अर्टिका कार खैरली नहर में गिर गयी है जिसमे 11 व्यक्ति सवार है।

इस सूचना पर पीआरवी तत्काल कार्यवाही करते हुए, महिलाओ के बताए गए घटनास्थल पर पहुँची। पीआरवी कर्मियों, विशेषकर रजनीश चौधरी द्वारा सर्दी की परवाह ना करते हुए तुरंत नहर में उतरकर गाड़ी में सवार सभी व्यक्तियों को पानी से बाहर निकाला गया और उन्हें उपचार हेतु अस्पताल में पहुचाया गया। अस्पताल पहुँचने पर उनमें से 6 व्यक्ति मृत घोषित किये गये।

पीआरवी पर नियुक्त कर्मचारियों की तत्परता के कारण समय से नहर में डूबे 5 व्यक्तियों की जान बचाकर एक अति सराहनीय एवं उत्कृष्ट कार्य किया गया है जिस पर स्थानीय व्यक्तियों एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौतम बुद्ध नगर द्वारा प्रशंसा की गयी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौतम बुद्ध नगर द्वारा पीआरवी पर तैनात स्टाफ को प्रशस्ति पत्र देकर 1000 रुपये प्रत्येक को नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

पीआरवी पर तैनात स्टाफ के नाम

1. कमांडर है0का0 किरनपाल सिंह व है0 का0 अरुण त्यागी

2. सब कमांडर का0 मुनेश कुमार

3. पायलट रजनीश चौधरी

Tags:    

Similar News