आपरेशन क्लीन 10 : एसएसपी कृष्ण के चक्र में फंसे 60 विदेशी नागरिक, चेकिंग के दौरान मिले दस्तावेज संदिग्ध और अपूर्ण

Update: 2019-07-10 11:34 GMT

गौतमबुद्धनगर: एसएसपी वैभव कृष्ण के द्वारा जिले ऑपरेशन क्लीन पिछले दस दिन से लगातार चलाया जा रहा है. जिसमें कई बड़ी उपलब्धि भी नॉएडा पुलिस के हाथ लगी. उनके इस अभियान को लेकर जिले में आम जनता बड़ी तारीफ करती नजर आ रही है वहीं अपराधी किस्म के लोग इन ऑपरेशन से परेशान जरूर नजर आ रहे है. 

पुलिस द्वारा बुधवार को आपरेशन क्लीन 10 अभियान चलाया गया. जिसके तहत अफ्रीकी देशो के नागरिको के वीजा पासपोर्ट तथा उनकी गतिविधियो को चैक किये जाने हेतु जनपद पुलिस एवं अभिसूचना शाखा द्वारा चलाया गया इस अभियान के अन्तर्गत नागरिक पुलिस एवं अभिसूचना शाखा द्वारा 3 टीमे बनाकर निम्न स्थानो पर 1. एलिस्टोनिया सोसाइटी पाई-1 थाना सूरजपुर 2. सिग्मा-3 थाना बीटा-2, 3. ओमेक्स पाम ग्रीन सोसाइटी थाना दादरी, 4. एल्डीको ओमिक्रान-1 थाना दादरी क्षेत्रांतर्गत सघन चैकिंग अभियान चलाया गया.

अभियान के दौरान नाइजीरिया, केन्या, तंजानिया, जाम्बिया, आइबरी कोस्ट, अंगोला आदि देशो के करीब 320 नागरिको के आवश्यक दस्तावेज चैक किये गये जिसमे लगभग 260 लोगो के पासपोर्ट वीजा आदि दस्तावेज वैध पाये गये एवं लगभग 60 विदेशी नागरिको के दस्तावेज संदिग्ध,अपूर्ण अथवा उपलब्ध नही पाये गये. कुछ लोगो द्वारा पासपोर्ट, वीजा नही दिखाया गया. उक्त कार्यवाही के दौरान 60 विदेशी नागरिको को पूछताछ के लिये हिरासत मे लिया गया है. जिसमे 32 पुरूष एवं 28 महिलाये है. इसके अतिरिक्त कुछ स्थानो पर संदिग्ध गतिविधिया भी पाई गयी है. चैकिंग के दौरान बियर की 222 बोतल दिल्ली मार्का, 3.5 किग्रा गांजा, 06 लेपटाॅप एव 114 सिमकार्ड एयरटेल के बरामद किये गये है. गिरफ्तार लोगो से एलआइयू टीम द्वारा पूछताछ जारी है.

इतनी बड़ी कार्यवाही की चर्चा बड़ी जोर शोर से हो रही है. एसएसपी द्वारा की जा रही इस कार्यवाही का जनपद वासी बड़ी सराहना कर रहे है. कहते है की जिले में पहली बार इस तरह कार्य करने वाला अधिकारी आया है जो पूरी ईमानदारी और निर्भीकता से जिले में ताबड़ तोड़ कार्य कर रहे है. चाहे मामला पुलिस से संबंधित हो या जनता से कानून सबके लिए है. और कानून का विधिवत पालन करना तो कोई इनसे सिख ले तो जीवन में कभी परेशान नहीं होगा. 

बता दें की एसएसपी नोएडा यहीं नहीं अन्य जनपदों में भी इसी तरह कार्य करते रहे है. इससे पहले गाजियाबाद में सरिया गेंग , इटावा में परिवहन विभाग की दलाली तो नोएडा में आते ही भ्र्ष्टाचार पर पहला बार उनके तेवर बताता है. 

Tags:    

Similar News