4 शराब तस्करो को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जाइलो गाङी समेत 42 पेटी अग्रेजी शराब बरामद

अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है जो रास्ते मे फर्जी नम्बर प्लेट का प्रयोग कर शराब को तस्करी कर हरियाणा से बिहार ले जा रहे थे,

Update: 2020-02-22 05:02 GMT

नोएडा। शराब माफियाओं के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना जेवर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है।पुलिस आयुक्त के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ हो रही कारवाई में जेवर पुलिस ने थाना प्रभारी के नेतृत्व में चैकिंग के टोल जेवर पर जा रही थी। एक गाडी जायलो HR32DR2699 को पुलिस ने चैकिंग के लिए रोकने का प्रयास किया लेकिन पुलिस को देखकर हडबडाकर टोल जेवर से गाडी को वापस घुमाकर रोंग साईड मे भागने लगे। इस पर थाना जेवर पुलिस द्वारा मुस्तेदी दिखाते हुए गाडी का पीछा किया गया व समय 21.30 बजे गाडी को सबौता टोल के पास चारों को पकड लिया गाडी की तलाशी ली गयी तो उसके अन्दर 42 पेटी अंग्रेजी शराब CASINOS PRIDE हरियाणा मार्का व दो फर्जी नं0 प्लेट नं0 HR39C7900 व BR03P6846 बरामद हुयी।

अभियुक्तों की पहचान दीपक पुत्र रामकुमार निवासी ग्राम बुराना थाना बरोदा जिला सोनीपत हरियाणा,अमन पुत्र सूरजभान निवासी ग्राम शिवाहा थाना व जिला जीन्द हरियाणा,सन्दीप पुत्र सुरेश निवासी ग्राम रजाना कलाँ थाना बिल्लू खेडा जिला जीन्द हरियाणा और मोहित पुत्र महावीर निवासी रजाना कला थाना बिल्लूखेङा जिला जीन्द हरियाणा के रुप में हुयी। अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है जो रास्ते मे फर्जी नम्बर प्लेट का प्रयोग कर शराब को तस्करी कर हरियाणा से बिहार ले जा रहे थे,बरामद शराब की कीमत करीब 1 लाख रुपये है जो कि बिहार राज्य में शराब बंदी होने के कारण दुगुने दामो में बिकती है।अभि0गण के विरुद्ध मु0अ0सं0 93/2020 धारा 63 आ0अधि0 व 420/482 भादवि थाना हाजा पर पजींकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।

 

 

 

 

 

Tags:    

Similar News