ईस्टर्न पैरीफेरल पर डीजल चोरी के मामले में वांछित चल रहा अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार
नोएडा। अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने का प्रयत्न करने वाली पुलिस को उस वक्त सफलता मिली जब ईस्टर्न पैरीफेरल पर डीजल/तेल चोरी के पंजीकृत अभियोगों में वांछित एक अभियुक्त को पकड़ा।जो जिले में डीजल चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था।
आपको बता दे कि पुलिस आयुक्त के निर्देश पर चलाये जा रहे अपराधियों के खिलाफ धड़ पकड़ की जा रही है।इसी क्रम थाना प्रभारी छाकौर के नेतृत्व में दिनांक 20-02-2020 को मुखबिर की सूचना पर ईस्टर्न पैरीफेरल पर डीजल/तेल चोरी के पंजीकृत अभियोगों में वांछित चल रहा अभियुक्त तुलसी पुत्र कुवरपाल नि0 ग्राम अमरतपुर थाना चण्डौस जिला अलीगढ को समय करीब 22.40 बजे सिकन्द्राबाद रोड पर बिजलीघर से मय एक देशी तंमचा और एक जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया।पुलिस द्वारा अभियुक्त से पुछताछ की जा रही है।