उपमुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाने जा रहे किसान एकता संघ के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Update: 2019-12-07 11:49 GMT

धीरेन्द्र अवाना

नोएडा।किसान एकता संघ द्वारा किसानें की मागों को लेकर चल रहे धरने के 37 वें दिन सुबह 10 बजे धरने पर सभी किसान एकत्रित हुए संगठन के जिलाध्यक्ष कृष्ण नागर ने बताया की पूर्व घोषणा के अनुसार किसानों ने धरना स्तर से चलकर यमुना एक्सप्रेस वे के चपरगढ़ टोल प्लाजा पर पहुंचकर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा को काले झंडे दिखाने पहुंचे।राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रमेश कसाना ने बताया अपनी मांगों को लेकर पिछले 36 धरने पर बैठे हैं और उप-मुख्यमंत्री को अपनी समस्याओं से अवगत कराना चाह रहे थे।लेकिन इस मामले को लेकर जिला प्रशासन गम्भीर नहीं था जैसे ही किसानों को सूचना मिली कि उप-मुख्यमंत्री यमुना एक्सप्रेसवे से जेवर जा तो हाइवे पर पहुँच गए।जब पुलिस प्रशासन को इसकी सूचना मिली मौके पुलिस और किसानों के बीच नोकझोंक हुई कुछ देर बाद दनकौर कोतवाल अखिलेश प्रधान और एसपी देहात रणविजय सिंह किसानों से मिलने पहुंचे काफी समझाने के बाद भी किसान नहीं माने तो किसानों को दनकौर पुलिस ने गिरफ्तार कर थाने ले गई किसानो के हंगामें को देखते हुए कोतवाली प्रभारी अखिलेश प्रधान ने जेवर क्षेत्र के विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह से फोन पर बात कर किसानों की उप मुख्यमंत्री से वार्ता कराने का 3:00 बजे का समय दिया है तब जाकर किसान शांत हुए और वापस धरना स्थल पर लौट गए इस मौके पर देशराज नागर,रमेश कसाना,पप्पू प्रधान,राजेंद्र नागर,कृष्ण बैंसला,धर्मपाल प्रधान,जतन प्रधान,बृजेश भाटी,प्रताप नागर,सुमित चपरगढ,उम्मेद एडवोकेट,अमित अवाना,विक्रम यादव,सुरेश नंबरदार,विजेंद्र रीलका,सुभाष चंद,मोहनपाल नागर,बबली बरेला,सुमित तोगड अरविंद सेक्रेटरी,सतीश कनारसी,मनीष नागर,महेन्द्र कसाना, जयप्रकाश नागर,रफीक कुरैशी विज्जन नागर,शब्बीर प्रधान,मा• इंद्रपाल,राममेहर प्रधान,दुर्गेश शर्मा सहित आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।


Tags:    

Similar News