जिले को भयमुक्त बनाने के लिए पुलिस कमिश्नर अलोक सिंह ने दिए पुलिस को निर्देश

Update: 2020-01-18 17:15 GMT

धीरेन्द्र अवाना

नोएडा।जिले में कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए पुलिस कमिश्नर अलोक सिंह ने अधिकारीयों और थाना प्रभारियों के साथ नोएडा के सैक्टर-6 स्थित इंदिरा गांधी कला केन्द्र में एक बैठक की।आपको बता दे कि आज रात पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर द्वारा द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया।

जिसमें जनपद के सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों के साथ मीटिंग की गयी।मीटिंग में जनपद में कानून व्यवस्था को सुदृढ करने एवं नवीन कमीश्नर प्रणाली लागू किये जाने के साथ साथ पुलिस कार्य प्रणाली में सुधार के संबंध में विभिन्न बिंदुओ पर चर्चा की।

पुलिस कमिश्नर अलोक सिंह ने अधिकारियों एंव थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि जिले में मौजूद सभी थानो का वातावरण आगन्तुको के प्रति भयमुक्त होना चाहिए।आगन्तुक कक्ष साफ सुथरे एवं बैठने योग्य हो एवं किसी भी व्यक्ति को आने से ना रोका जाए।सभी एफआईआर पीडित द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र/विवरण के आधार पर सुसंगत धाराओं में पंजीकृत की जाए।महिला संबंधी अपराधों को गंभीरता से लेते हुए तुरंत कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके।




 कमिश्नर में कहा कि  किसी भी प्रकरण में जिस थाना क्षेत्र में जिसको भी सूचना किसी भी माध्यम से मिले उस पर बिना समय व्यर्थ करें कार्यवाही सुनिश्चित करें।आमजन की पुलिस से अपेक्षा बढी है जिसके दृष्टिगत पुलिस द्वारा अपने व्यहवार एवं टर्नआउट को सर्वोत्तम रखना है।किसी भी थाना क्षेत्र में कहीं भी अतिक्रमण नही होगा एवं किसी भी चौराहे के 100 मीटर परिधि में कोई भी वाहन पार्किंग नही होगी ।

Tags:    

Similar News