Police encounter in Noida: पुलिस मुठभेड़ में तीन बदमाश गिरफ्तार एक सब इंस्पेक्टर घायल

Update: 2019-05-19 06:19 GMT

धीरेन्द्र अवाना

नोएडा।एसएसपी गौतमबुद्ध नगर वैभव कृष्ण द्वारा निंरतर अपराध पर लगाम लगाने की कड़ी में देर रात एक बड़ी सफलता मिली।एसएसपी वैभव कृष्ण के कुशल नेतव्य में सूरजपुर थाना क्षेत्र के सेक्टर-144 में शनिवार देर रात पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हुयी जिसके बाद तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है। बदमाशों ने मुठभेड़ के दौरान 12 राउंड फायरिंग की।पुलिस की तरह से की गई जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश जबकि एक सब इंस्पेक्टर पटनीश कुमार घायल हो गए हैं। बदमाशों की पहचान ओमवीर भाटी, सोनू यादव और मोनू यादव के रूप में की गई है। जिसके पास से 40 बोर की कारतूस के साथ ही भारी मात्रा में सोना भी बरामद किया है।




 एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया कि यह गैंग 2015 से नोएडा में सक्रिय था। इस गैंग ने तीन अलग-अलग कारों के जरिये लूट की कई वारदातों को अंजाम दिया।इस से पहले इन्होंनें 2015 में एक्सप्रेसवे थाना क्षेत्र से लाल रंग की सेंट्रों कार चुराई थी। उसके बाद में 2018 में इसी कार का इस्तेमाल करके भूरे रंग की आई10 कार चुराई। उसके बाद आई 10 कार के इस्तेमाल से इसी जनवरी में सेक्टर 39 थाना क्षेत्र से नीली रंग की बलेनो कार लूटी। सेंट्रों कार से 20, आई10 से 12 और बलेनो कार से 7 लूट-पाट की वारदातें की।पुलिस ने तीनों कारें बरामद कर ली है।

Tags:    

Similar News