हल्दीराम फैक्टरी में मची भगदड, गैस रिसाव के कारण कराई फैक्टरी खाली

हालात पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की टीम लगातार आसपास के इलाकों में पानी का छिड़काव कर रही है।

Update: 2020-02-01 08:49 GMT

(धीरेन्द्र अवाना)

नोएडा।नोएडा के सैक्टर-65 स्थित एक नामी फैक्टरी में उस वक्त भगदड़ मच गयी जब फैक्टरी में अमोनिया गैस के रिसाव के कारण आसपास के लोगों को असुविधा होने लगी।जिसकी वजह से वहा अफतरातफरी का माहौल हो गया।आपको बता दे कि शनिवार को दोपहर करीब 12 बजे नोएडा के सैक्टर-65 स्थित हल्दीराम की फैक्टरी में अमोनिया गैस के रिसाव से भगदड की मच गयी।मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस और दमकल विभाग ने मौके पर पहुच कर पूरी बिल्डिंग को खाली करवा दिया।वहीं हादसे के विषय में नोएडा पुलिस का कहना है कि अमोनिया गैस की चपेट में आया कोई भी शख्स गंभीर नहीं है और स्थिति नियंत्रण में है।



पुलिस और दमकल विभाग के आला कर्मचारी मौके पर हैं। हालात पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की टीम लगातार आसपास के इलाकों में पानी का छिड़काव कर रही है। सुरक्षा को ध्यान रख कर पुलिस प्रशासन ने बिल्डिंग के आसपास 500 मीटर के इलाके को खाली करा लिया गया है उसके बाद नोएडा पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्ट करते हुये बैरिकेडिंग लगाकर वाहनों को फैक्टरी के 500 मीटर के दायरे में नहीं आया दिया जा रहा है।



Tags:    

Similar News