सड़क सुरक्षा सप्ताह सामारोह का आयोजन

Update: 2019-02-05 12:04 GMT

धीरेन्द्र अवाना

नोएडा। नोएडा में परिवहन विभाग तथा यातायात पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में नोएडा ट्रैफिक पार्क, सेक्टर 108 में 30वे सड़क सुरक्षा सप्ताह के उद्घघाटन समारोह का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वी. के. सिंह,अपर परिवहन आयुक्त (प्रवर्तन)उत्तर प्रदेश एवं विशिष्ट अतिथि केशव कुमार अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) गौतम बुद्ध नगर द्वारा दीप प्रज्वलित कर सप्ताह का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर यातायात संबंधी महत्वपूर्ण संकेतक एवं सड़क दुर्घटना में पीड़ित व्यक्तियों को आर्थिक सहायता के प्रावधानों की जानकारी देने वाले कार्ड का विमोचन भी किया गया ।इन कार्ड्स को जनसामान्य में जागरूकता के उद्देश्य से विभिन्न स्तरों से वितरित कराया जाएगा।


इस कार्यक्रम में उपस्थित संजय माथुर उप परिवहन आयुक्त परिक्षेत्र-मेरठ , अनिल कुमार झा पुलिस अधीक्षक(यातायात) गौतमबुद्ध नगर द्वारा जीजीआईसी नोएडा एवं श्री जी पब्लिक स्कूल सलारपुर,नोएडा के उपस्थित छात्र एवं छात्राओं को सड़क सुरक्षा एवं यातायात के नियमों के संबंध में जानकारी दी गई।कार्यकम के अंतर्गत यातायात पुलिस के द्वारा एक मोटरसाइकिल रैली एवं स्कूली छात्रों के सहयोग से यातायात एवं सड़क सुरक्षा जागरूकता संबंधित पैदल मार्च आयोजित किया गया|



नोएडा ट्रैफिक पार्क में जनपद के विभिन्न स्कूलों के बच्चों को आमंत्रित कर पार्क का भ्रमण कराते हुए उनको सड़क पर प्रयोग होने वाले रोड साइनेज, रोड मार्किंग,सिग्नल के बारे में अवगत कराया गया तथा उनको उनका उपयोग कर सुरक्षित सफर करने के बारे में जानकारी प्रदान की गई|इसके पश्चात जनपद पुलिस व यातायात पुलिस के द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों के विरुद्ध चेकिंग अभियान भी संचालित किया गया जिसके तहत 13 ऑटो सीज किये गए व् 2434 वाहन चालको के विरुद्ध चालान की कार्यवाही की गई।

Similar News