एसएसपी ने किया मोहित भाटी हत्याकांड का खुलासा, आरोपी को भेजा गया जेल

Update: 2019-04-01 13:16 GMT

नोएडा: 27. नवंबर  2018 को थाना दादरी इलाके के ग्राम लुहारली के मोहित भाटी की अज्ञात अभियुक्त गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. जिसके सम्बन्ध में थाना दादरी पर धारा 302 के तहत मुकद्दमा पंजीकृत किया गया था. पुलिस इस हत्या की जाँच में जुटी हुई थी. 


एसएसपी वैभव कृष्ण ने आज इस केस खुलासा करते हुए बताया कि थाना दादरी पुलिस द्वारा 1. अप्रैल 2019 को लुहारली गाँव के जंगल से अभियुक्त पुनीत पुत्र सुखवीर निवासी ग्राम लुहारली दादरी गौतमबुद्धनगर को एक पिस्टल .32 बोर और दो जिन्दा कारतूस तथा स्विफ्ट कार यूपी 16 सीए 1156 के साथ गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्त पुनीत शातिर अपराधी है जिस पर करीब आधा दर्जन से अधिक अभियोग जनपद के विभिन्न थानो मे पंजीकृत है.


उन्होंने कहा कि अभियुक्त पुनीत से पूछताछ पर अभियुक्त ने इकबाल जुर्म करते हुए बताया कि उस पर पूर्व मे थाना जारचा पर दर्ज मुकदमो की पैरवी मृतक मोहित भाटी एवं उसके पिता महेश भाटी द्वारा की जाती थी. उसके द्वारा पैरवी न करने के लिये उन्हे कई बार मना किया गया किन्तु वे मान नही रहे थे. इसीलिये मैने अपने साथी गौरव पुत्र सतीश निवासी ग्राम चिरोडी थाना लोनी गाजियाबाद के साथ मिलकर मोहित भाटी की हत्या कर दी थी और दोनो फरार हो गये थे. 


एसएसपी ने कहा कि यह हत्या मुकद्दमे की पैरवी करने के कारण रंजिश वश की गई है. इसमें आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है. 

Similar News